नई दिल्ली (new Delhi) । चीन (China) समेत दुनियाभर में कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के बाद जापान (Japan), अमेरिका (America), दक्षिण कोरिया (South Korea) और ब्राजील (Brazil) में भी कोरोना बेलगाम हो गया है. दुनियाभर में पिछले 7 दिन में कोरोना के 30 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 9847 लोगों ने महामारी से जान गंवाई है. अकेले जापान में 7 दिन में 2188 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
कोरोना के आंकड़ों पर नजर रखने वाली संस्था worldometers के मुताबिक, दुनियाभर में पिछले 7 दिन में कोरोना के 3,044,999 केस सामने आए हैं. जबकि 9,847 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस दौरान 2,545,786 लोग ठीक भी हुए हैं.
जापान में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर
कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित जापान है. यहां पिछले 1 हफ्ते में 10 लाख केस मिले हैं. वहीं 2188 लोगों की मौत हुई है. दक्षिण कोरिया में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां 457,745 केस सामने आए हैं. वहीं, 429 लोगों की मौत हुई है.
अमेरिका में 7 दिन में 212,026 केस मिले हैं. जबकि 1239 लोगों ने पिछले 7 दिन में कोरोना से अपनी जान गंवाई है. ब्राजील में 7 दिन में 185,947 केस मिले हैं. जबकि 1015 लोगों की जान गई है. वहीं चीन के पड़ोसी ताइवान में 185947 केस मिले हैं. इस दौरान 174 लोगों की मौत हुई है. हॉन्ग कॉन्ग में 291 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जबकि 164182 केस मिले हैं.
इसके अलावा जर्मनी (157,928), फ्रांस (147,584), अर्जेंटीना (72,558), इटली (67,228) और ऑस्ट्रेलिया (46,439) में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जर्मनी में 7 दिन में 697 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. फ्रांस में 808, इटली में 430 तो ऑस्ट्रेलिया में 106 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
चीन छिपा रहा आंकड़े
चीन में जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद से कोरोना से हाहाकार मचा है. चीन का स्वास्थ्य सिस्टम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. अस्पतालों में भारी भीड़ के चलते बेड नहीं बचे हैं. यहां तक कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद डॉक्टरों और हेल्थ कर्मचारियों को काम पर आना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कोरोना से हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. हालत ये हैं कि फ्यूनरल होम में अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग चल रही है.
इसी बीच यूके स्थित एक स्वास्थ्य डेटा फर्म की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन में हर दिन लगभग 9,000 लोग कोरोना से मर रहे हैं. फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में दिसंबर में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या एक लाख के करीब हो सकती है. इतना ही नहीं रिपोर्ट में दावा है कि चीन में अब तक 18.6 करोड़ केस मिले हैं. वहीं, जनवरी के मध्य तक हालात और बिगड़ने के संकेत दिए हैं. हर दिन 37 लाख मामले आने का अनुमान है. इतना ही नहीं चीन में 23 जनवरी तक 5.84 लाख लोगों की मौत का अनुमान है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved