इंदौर (Indore)। शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में इस माह आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) और इन्वेस्टर्स समिट (investors summit) की व्यापक तैयारियां जारी है। तैयारियां लगभग अंतिम दौर में हैं। सम्मेलन के लिए व्यापक व्यवस्थाएं (comprehensive arrangements) की गयी हैं। इन महत्वपूर्ण आयोजनों से जुड़ी हुयी विभिन्न व्यवस्थाओं को संभालने के लिए इंदौर तथा आसपास के 70 से अधिक अधिकारियों को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, एयरपोर्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सोमवार को यहां इन अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सौंपे गए दायित्वों की जानकारी दी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इस तरह अपने दायित्वों का निर्वहन करें जिससे कि अतिथियों का दिल जीता जा सके। अतिथियों को फील गुड का अहसास हो और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दे। बैठक में अपर आयुक्त जीएसटी तन्वी हुड्डा, अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, अभय बेड़ेकर, राजेश राठौर, सपना लोवंशी, जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा तथा कीर्ति खुरासिया, आरपी अहिरवार, सपना जैन, रिंकेश व्यास सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में आयोजन की व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को उन्हें सौंपे गए दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी गयी। इनसे कहा गया कि वे तीन जनवरी को सौंपे गए कार्यस्थल पर जा कर भौगोलिक तथा अन्य जानकारियां प्राप्त कर लें। चार जनवरी को पुन: बैठक ली जाएगी। पांच जनवरी को व्यवस्थाओं से संबंधी पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूर्ण गंभीरता के साथ करें। कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही और उदासिनता नहीं बरते। यह महत्वपूर्ण तथा प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन है। सभी अधिकारी प्रोएक्टिव होकर बेहतर से बेहतर कार्य करें। कार्य को टीम भावना के साथ पूरा करें। कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व पहुंचे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पधारो म्हारो घर होम स्टे के तहत ठहरने वाले अतिथियों तथा उनके मेजबानों से प्रतिदिन फीडबेक और अनुभव प्राप्त करें। समस्या आने पर उनका तुरंत निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
संभाग के 6 अधिकारियों की ड्यूटी इंदौर में
प्रवासी भारतीय सम्मेलन तथा इन्वेस्टर्स समिट की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इंदौर संभाग के पदस्थ भारतीय प्रशासनिक तथा राज्य प्रशासनिक सेवा के अनेक अधिकारियों की ड्यूटी इंदौर में लगाई है। इस संबंध में उनके द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी खरगोन जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा को इंदौर कलेक्टर कार्यालय आसंजित किया गया है। वे राष्ट्रपति जी के प्रवास के दौरान लाइजनिंग ऑफिसरों के दायित्वों का निर्वहन करेंगी। इसी तरह संयुक्त कलेक्टर झाबुआ अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर धार विरेन्द्र कटारे, संयुक्त कलेक्टर खंडवा चंदर सिंह सोलंकी, तहसीलदार झाबुआ सुनील डाबर तथा नायब तहसीलदार आलीराजपुर हर्षल भराणी को इंदौर में 6 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक आसंजित किया गया है।
ड्रोन/पैराग्लाईडर/हॉट बैलून/ अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट के उड़ने पर प्रतिबंध
प्रवासी भारतीय सम्मेलन तथा इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये अति विशिष्ट सुरक्षा श्रेणी प्राप्त hv/IND/2018-VS के नियम एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा श्रेणी एवं संभावित खतरों को दृष्टिगत रखते हुए एअरपोर्ट, हेलिपैड, मार्ग के दोनों ओर, कार्यक्रम स्थल (बी.सी.सी), होटल रैडिसन ब्लू, होटल पार्क, होटल एसेंसीया, होटल सायाजी, होटल मेरिएट, होटल वाव के 03 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन/पैराग्लाईडर/हॉट बैलून/ अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट के उड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उक्त स्थान को रेड जोन/नो फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है। यह आदेश 07 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश के उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत धाराओं एवं अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। कमर्शियल फ्लाईटस इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन से मुक्त रहेगी। यह आदेश पुलिस आयुक्त द्वारा जारी किया गया।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने एयरपोर्ट पहुंचकर की तैयारियों का जायजा लिया
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने सोमवार शाम को एयरपोर्ट पहुंचकर प्रवासी भारतीय सम्मेलन तथा इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सम्मेलन में आने वाले अति महत्वपूर्ण तथा महत्वपूर्ण अतिथियों के स्वागत-सत्कार तथा उनके परिवहन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारियां निर्धारित समय के पूर्व पूर्ण कर ली जाए। आने वाले किसी भी अतिथि को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved