• img-fluid

    इंदौर में 7 जनवरी से ये होगी यातायात व्यवस्था

  • January 02, 2023

    • प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए यातायात प्रबंधन पुलिस का ये है ट्रैफिक प्लान

    इंदौर। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Additional Commissioner of Police), यातायात प्रबंधन (traffic management), महानगर इंदौर (Indore News) महेशचंद जैन (Maheshchand Jain) ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Divas Convention) के दौरान यातायात प्रबंधन रूट (traffic management route) व्यवस्था पर ट्रेफिक प्लान जारी किया है। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी से ही बहुत बड़ी संख्या में हमारे अतिथियों का आगमन शहर में शुरू हो जाएगा। 8 तारीख को एक प्रारंभिक शुरुआत के बाद माननीय प्रधानमंत्री महोदय, 10 तारीख को माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी का आगमन प्रस्तावित है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर यातायात प्रबंधन पुलिस का ट्रैफिक प्लान इस प्रकार रहेगा-


    1. दिनांक 07.01.2023 से 12.01.2023 तक सुपर कॉरीडोर से बायपास तक का लेफ्ट रोड सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा।
    2. एयरपोर्ट से शहर की ओर आने जाने वाले वाहन कालानी नगर, वायरलेस टी से मरीमाता चौराहा मार्ग से आ जा सकेगे एवं उज्जैन आने-जाने वाले वाहन मरीमाता, बाणगंगा, लवकुश चौराहा होते हुए आ जा सकेगें।
    3. सुपर कॉरीडोर से एमआर-10 तरफ दिनांक 05.01.2023 से 12.01.2023 तक सभी प्रकार के माल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
    4. सांवेर से भारी माल वाहन क्षिप्रा से वायपास होते हुए शहर में आ जा सकेगें।
    5. सॉवेर तरफ से आने वाले चार पहिया /दो पहिया वाहनों का एमआर-10 तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वे सीधे बाणगंगा एवं एयरपोर्ट की ओर जा सकेगें । इसी प्रकार बाणगंगा से सीधे सॉवेर तरफ जा सकेगें।
    6. दिनांक 7, 8, 9,10, 11, 12 जनवरी 2023 को राजबाडा क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। सामान्य यातायात / वाहनों का राजबाडा में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
    7. दिनांक 7, 8, 9, 10,11,12 जनवरी 2023 को 56 दुकान नो व्हीकल जोन रहेगा।
    8. दिनांक 7, 8, 9,10,11, 12 जनवरी 2023 को खजराना गणेश मंदिर क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा।
    9. दिनांक 7, 8, 9,10, 11, 12 जनवरी 2023 को सवारी बसों का रेडीसन चौराहा की ओर आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। सवारी बसें व्हाईट, पिपल्याहाना होते हुए बिचौली मर्दाना की ओर से शहर में आ जा सकेगी।

    Share:

    सूर्यनगरी सुपरफास्ट ट्रेन हादसे में 26 घायलों को तुरंत दे दिया गया मुआवजा

    Mon Jan 2 , 2023
    पाली । रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) के निर्देश के बाद (After the Instructions) राजस्थान के पाली जिले में (In Pali District of Rajasthan) बीती रात हुए (Happened Last Night) सूर्यनगरी सुपरफास्ट ट्रेन हादसे में (In the Suryanagari Superfast Train Accident) 26 घायलों (26 Injured) को तुरंत मुआवजा भी दे दिया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved