– पहली बार पारा पहुंचा 10 डिग्री के नीचे, 9.4 डिग्री रहा रात का न्यूनतम तापमान
– इससे पहले 7 दिसंबर की रात इस मौसम में सबसे कम तापमान 10.1 डिग्री रहा था
– शहर में 20 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं उत्तरी हवाओं ने गिराया पारा
इंदौर। नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड (cold) ने अपने नए और तीखे तेवर (sharp attitude) दिखाना शुरू कर दिए हैं। कल रात साल की पहली ही रात इस मौसम (weather) की सबसे सर्द रात (night) रही और पारा इस साल के सभी रिकार्ड (record) तोड़ते हुए पहली बार 10 डिग्री के नीचे जा पहुंचा। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और उस ओर से ही आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान (temperature) में गिरावट आई है, जो आगे भी बनी रहेगी।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र (weather station) के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा, जो सामान्य था, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 11.4 डिग्री कम था। इसके साथ ही इस सीजन में पहली बार तापमान 10 डिग्री के नीचे जाने के साथ ही कल की रात सबसे कम तापमान भी दर्ज किया गया।
20 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं ठंडी हवाओं से कांपा शहर
ठंड का असर शाम से ही महसूस होने लगा था। रात चढऩे के साथ यह और बढ़ता गया। मौसम विभाग के अनुसार कल उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हवाएं चल रही थीं और इनकी अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंची। इसके कारण ठंड की चुभन और ज्यादा महसूस हुई और कई लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा भी लिया।,वहीं आज सुबह से हवाओं की दिशा पूर्वी रहीं और अधिकतम गति 14 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई।
इस साल जनवरी तोड़ सकती है ठंड के रिकार्ड
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस साल दिसंबर काफी गर्म रहा, लेकिन जनवरी ठंड के रिकार्ड तोड़ सकती है। हालांकि कल रात भले ही पारा 9.4 डिग्री पहुंचा, लेकिन यह जनवरी के पिछले 10 सालों के सबसे न्यूनतम तापमान से काफी ज्यादा है। पिछले 10 सालों में जनवरी में पारा 5.6 डिग्री तक भी जा चुका है। इस सीजन की बात करें तो कल रात से पहले अब तक पारा सबसे कम 10.1 डिग्री तक ही पहुंचा था, जो 7 दिसंबर की रात को रिकार्ड किया गया था। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ टकराने के कारण ठंड का असर बढ़ा है, जो अगले तीन से चार दिन इंदौर में भी महसूस किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved