• img-fluid

    आज से तीन नंबर में शुरू होगी विकास कार्यों की शृृंखला

  • January 02, 2023

    लगातार तीन दिन तक दोपहर से लेकर शाम तक होंगे लोकार्पण और भूमिपूजन
    इंदौर।  पहली बार किसी विधानसभा क्षेत्र (Assembly Constituency) में एकसाथ ढेरों विकास कार्यों (Development works) की सौगात दी जाएगी। आज से लगातार तीन दिन तक क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और स्वीकृत हो चुके निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। दोपहर से लेकर शाम तक ये कार्यक्रम होंगे, जिनमें क्षेत्र के लोगों को भी बुलाया गया है। हालांकि कुछ कार्यक्रमों में वचुर्अली रूप से अतिथि जुड़ेंगे।


    तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र (Number three Assembly Constituency) में चुनावी साल की शुरुआत में आज ढेरों विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं। विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने इनमें से कई कार्य अपनी विधायक निधि से स्वीकृत कराए हैं तो कई काम नगर निगम के माध्यम से करवाए जा रहे हैं या पूरे हो चुके हैं। जो कार्य पिछले साल स्वीकृत किए गए थे, उनमें अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं, जिनका लोकार्पण किया जाना है, वहीं कुछ काम साल के अंत में स्वीकृत हुए थे, जिनके टेंडर होने के बाद ठेेकेदार को काम भी मिल चुका है और अब उसका भूमिपूजन किया जाएगा। कुल मिलाकर 51 करोड़ रुपए के कार्यों की आज से 4 जनवरी तक लगातार विधानसभा 3 के 10 वार्र्डों में कई सौगातें मिलेंगी। आज दोपहर ढाई बजे डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए शासकीय स्कूल क्रमांक 40 का शुभारंभ अग्निबाण के प्रबंध संपादक राजेश चेलावत और विधायक आकाश विजयवर्गीय करेंगे।
    पूरे हो चुके प्रमुख कार्यों पर एक नजर
    – शासकीय स्कूल क्रमांक 40 का लोकार्पण
    – छोट ग्वालटोली पटेल स्टैच्यू वाली गली में सीमेंटीकरण और ड्रेनेज लाइन
    – गाड़ी अड्डा तीसरी भुजा निर्माण एवं लाइटिंग
    – उषा फाटक स्थित आंगनवाड़ी
    – स्नेहलतागंज गली नंबर 1 व 4 में पेवर ब्लाक
    – सबनीस बाग आंगनवाड़ी एवं जती कालोनी में सीमेंटीकरण
    – एसएएफ परिसर में पेवर ब्लाक, कमाठीपुरा में नर्मदा लाइन
    – हरसिद्धि बगीचे का लोकार्पण आदि, इन प्रमुख कार्यों का होना है भूमिपूजन
    – सीआरपी लाइन में पुलिस क्वॉर्टर में स्टार्म वॉटर लाइन।
    – रतलाम कोठी में सडक़, सामुदायिक भवन में टीनशेड निर्माण
    – पंचशील नगर में ड्रेनेज लाइन, शनि मंदिर के पास सीमेंटीकरण
    – विभिन्न स्थानों पर पेवर ब्लाक
    – गाजी गुरु व्यायामशाला, स्नेहलतागंज बैकलाइन का सीमेंटीकरण
    – एसएएफ में ओपन जिम और पेवर ब्लाक
    – बक्षी गली में ड्रेनेजलाइन, किन्नर गली में सीमेंटीकरण, हाथीपाला पुल निर्माण तथा जबरन कालोनी में भूमिपूजन

    Share:

    सीसीटीवी कैमरे की फारवर्ड ट्रेसिंग और बैक ट्रेसिंग से पकड़ाए 6 हत्यारे, तीन बालिग

    Mon Jan 2 , 2023
    अग्निबाण ने पहले ही खुलासा किया था हत्यारे निचली बस्ती के हत्या के बाद कोई गार्डन में घूम रहा था तो कोई सिगरेट पी रहा था इन्दौर। भंवरकुआं में थर्टी फस्र्ट की रात ढाई बजे ब्रह्मपुरी के रहने वाले युवक आयुष गुप्ता की हार्न बजाने और रास्ते से हटाने की बात को लेकर हुए विवाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved