इंदौर। हथियारों की खेप कार में छोडक़र भागे हरियाणा के गैंगस्टरों की तलाश में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम दो बार वहां होकर आ गई है, लेकिन गैंगस्टर हाथ नहीं आए। अब पुलिस जहां उन पर ईनाम घोषित कर रही है वहीं उनको पकडऩे के लिए हरियाणा (Hariyana) की एसटीएफ से संपर्क किया गया है।
एक माह पहले सिकलीगरों से हथियारों की खेप लेकर आ रहे गैगस्टरों को जब क्राइम ब्रांच की टीम ने घेरा तो वे पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर आई-20 कार छोडक़र भाग गए थे। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 36 देसी पिस्टल, मैग्जिन और कारतूस मिले थे। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर हरियाणा पहुची और कार चालक को पकड़ लिया था। लेकिन चार गैंगस्टर पुलिस के हाथ नहीं आए। हालांकि पुलिस ने उनके नाम पते निकाल लिए है। ये हरियाणा और यूपी की बार्डर पर सक्रिय है ओर उनके खिलाफ कई केस है। ये लोग दिल्ली के गैंगस्टरों को भी पिस्टल सप्लाई करते थे। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार अब पुलिस इन पर ईनाम घोषित कर रही है। वहीं हरियाणा एसटीएफ से भी क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पकडऩे के लिए संपर्क किया है। बताते है कि ईनाम घोषित होने के बाद मामला उनको सौपा जा सकता है, ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके। ज्ञातव्य रहे कि पिछले साल क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के अलावा पंजाब, यूपी, हौशंगाबाद, राजस्थान और उज्जैन के गैंगस्टरों को हथियारों के साथ पकड़ा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved