1. Rajasthan में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत
राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे (fatal road accident) की खबर है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत (5 people died) की शुरुआती जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हनुमानगढ़ के मेगा हाईवे (Mega Highway of Hanumangarh) पर बिसरासर गांव में कार और ट्रक (car and truck collision) की यह टक्कर हुई है। हादसे में 1 शख्स के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है। घायल शख्स को इलाज के लिए बीकानेर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसा देर रात हुई है। इस टक्कर के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। देर रात यह हादसा कैसे हुआ? क्या तेज रफ्तार ने सड़क पर मौत का तांडव मचाया? अभी ऐसे कई सवालों के जवाब सामने नहीं आए हैं। बताया जा रहा है कि पल्लू थाना पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इसके साथ ही फरार ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है।
2. MP : इंदौर के कार्टूनिस्ट ने की PM मोदी पर उनकी मां को लेकर अशोभनीय टिप्पणी, FIR दर्ज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर उनकी दिवंगत मां हीराबेन (Mother Heeraben) को लेकर विवादित टिप्पणी (controversial comment) करने के मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक कार्टूनिस्ट (cartoonist) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। आरोप है कि कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय (Hemant Malviya) ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है। इस टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने केस दर्ज कराया है। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना था कि देश के सबसे बड़े पद पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी का कुछ दिनों पहले अहमदाबाद के अस्पताल में देहांत हो गया। लेकिन इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर इस तरह की गलत टिप्पणी की गई है। कार्यकर्ताओं द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कर कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय खिलाफ धारा 188 में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई।
3. नए साल के पहले दिन दिल्ली के बाद बंगाल की खाड़ी में महसूस किए गए भूकंप के झटके
नए साल के पहले दिन राजधानी दिल्ली (capital is Delhi) के बाद अब बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है. हालांकि, भूकंप के कारण किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप के झटके सुबह लगभग 11 बजे महसूस किए गए. इससे पहले सुबह के समय दिल्ली में नए साल की शुरुआत के पहले दिन का यह दूसरा भूकंप है. इससे पहले दिल्ली में 3.8 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए। बंगाल की खाड़ी में इससे पहले 5 दिसंबर को भी सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप सुबह 8 बजकर 32 मिनट पर आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 बताई गई थी. यह भूकंप कोलकाता से 409 किमी दूर बंगाल की खाड़ी में आया था. इसका सेंटर जमीन से 10 किमी अंदर था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 थी.
4. अमेरिका में ट्विटर के दफ्तर का किराया न भरने पर मकान मालिक ने किया मुकदमा दर्ज
ट्विटर (Twitter) में एलन मस्क (Elon Musk) की ताजपोशी के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसी न किसी कारण से सुर्खियों में है। इसमें ज्यादातर मामले ऐसे भी हैं जिसमें न सिर्फ मस्क बल्कि ट्विटर की साख पर भी बट्टा लगा है। अब ट्विटर पर नया खतरा मंडरा रहा है। मामला अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में ट्विटर के दफ्तर (office) से जुड़ा है। यहां किराया न भरने के कारण ट्विटर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। रिपोर्ट है कि ट्विटर पर 136,250 डॉलर का भुगतान शेष है। एलन मस्क की कंपनी ट्विटर इंक पर सैन फ्रांसिस्को में अपने कार्यालय के लिए किराए में $136,250 का भुगतान न करने पर मुकदमा दायर किया गया है। मकान मालिक, कोलंबिया रीट का कहना है कि उसने 16 दिसंबर को ट्विटर को सूचित किया कि वह हार्टफोर्ड बिल्डिंग की 30वीं मंजिलपर पांच दिनों में डिफ़ॉल्टर घोषित हो जाएगी, क्योंकि उसने अभी तक किराया नहीं दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट है कि कोलंबिया रीट ने अपनी शिकायत में कहा कि ट्विटर किरायेदार नियमों का पालन करने में विफल रहा। इसलिए गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को की राज्य अदालत में कंपनी के खिलाफ दायर किया गया।
5. एक साल में 200 बिलियन डॉलर गंवाने वाले शख्स बने एलन मस्क, जानिए वजह ?
दुनिया के सबसे बड़े शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मास्क (Elon Musk) के नाम दुनिया में बहुत सारे रिकॉर्ड दर्ज (enter all records) होने वाले हैं। वो इतिहास में न सिर्फ एक ऐसे व्यक्ति (Elon Musk)के रूप में याद किए जाएंगे, जिन्होंने रिकॉर्ड समय के भीतर 200 अरब डॉलर की संपदा हासिल की थी, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में भी याद किए जाएंगे, जिन्होंने (Elon Musk) रिकॉर्ड समय में 200 अरब डॉलर की संपदा गंवा दी। आपको बता दें कि बीते साल यानि 2022 सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला कोई शख्स है तो वो एलन मस्क (Elon Musk) ही हैं, जहां उन्होंने इस साल की शुरुआत में दुनिया के सबसे धनवान शख्स के रुतबे को हासिल किया वहीं इसी साल में ट्विटर के टेकओवर को लेकर भी वो खासी चर्चा में बने रहे. जहां तक संपत्ति की बात है तो सबसे ज्यादा कमाने वाले शख्स बनने से लेकर किसी एक साल में सबसे ज्यादा संपत्ति गंवाने वाले शख्स भी वही रहे हैं उनकी संपत्ति के नुकसान के बारे में आपको यहां सारी जानकारी दी जा रही है।
6. केंद्र सरकार आज से एक साल तक 80 करोड़ लाभार्थियों को देगी मुफ्त अनाज
कोविड महामारी (Covid-19 Pandemic) के बाद से आर्थिक तंगी और महंगाई की मार झेल रहे देश के करोड़ों गरीब परिवारों को केंद्र सरकार (central government) ने एक बार फिर से बड़ी राहत दी है। केंद्र ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (national food security act) के तहत कवर किए गए लोगों को अगले एक साल यानी दिसंबर 2023 तक मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने का फैसला किया है। गरीबों को मुफ्त अनाज मुहैया कराने के लिए सरकार ने 2020 में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) शुरू की थी। आपको बता दें कि सरकार एक जनवरी से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत 81.35 करोड़ लाभार्थियों को एक साल के लिए मुफ्त अनाज मुहैया कराएगी। खाद्य मंत्रालय ने शनिवार को एक जनवरी से 31 दिसंबर, 2023 तक सभी एनएफएसए लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न के शून्य मूल्य को अधिसूचित किया।
7. कोरोना संकट के बीच चीन में मना नए साल का जबरदस्त जश्न, लाखों की संख्या में सड़कों पर उतरे लोग
कोरोना महामारी (corona Epidemic) के साए के बीच दुनिया (world) के कई देशों (countries) में लोग नए साल का जश्न (new year celebration) काफी उत्साह से मना रहे हैं। महामारी के खतरे के बीच कई लोग सड़क पर भी उतरे दिखे। लेकिन सबसे हैरान करने वाले दृश्य चीन से सामने आए हैं जहां कोरोना विस्फोट के कारण मच रही तबाही के बावजूद लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे नजर आए। भारी संख्या में लोग गुब्बारे छोड़ने के साथ-साथ आतिशबाजी करते दिखे। कई लोग एक दूसरे के गले लगते भी दिखे। हालांकि, इस दौरान सभी लोग मास्क लगाए हुए दिखे। चीन (China) में नए साल पर इस तरह से लापरवाही को लेकर लोगों ने मीडिया से बात भी की है। 17 वर्षीय वुहान हाई स्कूल के छात्र ने कहा कि पिछले साल के अंतिम महीने से कोरोना महामारी बहुत गंभीर स्थिति में है और मेरे परिवार के कुछ सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन हमलोग लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए यह जश्न मना रहे हैं। लोगों के मन से डर भगाना चाहते हैं। वहीं एक महिला ने कहा कि मुझे पहले डर लगा कि मैं फिर से कहीं संक्रमित न हो जाऊं लेकिन फिर मैंने सड़कों पर भारी संख्या में लोगों को देखा फिर मैं खुद को रोक नहीं सकी।
8. नए साल के पहले दिन उपभोक्ताओं को झटका, महंगा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर
नए साल (New Year 2023) के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 (1st Jan 2023: ) को LPG उपाभोक्ताओं को झटका लगा है। आज घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के रेट अपडेट हो गए हैं। नए साल में एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना तक महंगा हो गया है। बता दें पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 5 बार बदले और और हर बार महंगा ही हुआ। आज यानी 1 जनवरी 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में यह LPG सिलेंडर 1769 रुपये तो कोलकाता में 1870 रुपये में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत होगी 1721 तो चेन्नई में 1917 रुपये। बता दें 6 जुलाई 2022 को 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में बदलाव किया गया था। वह भी उपभोक्ताओं की जेब पर 50 रुपये का बोझ डालते हुए। पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 153.5 रुपये महंगा हुआ।
9. नए साल के जश्न के बीच 5 लड़कों ने लड़की को कार से 4 KM तक घसीटा, मौत
दिल्ली (Delhi) में नए साल के जश्न के बीच कार सवार 5 लड़कों ने एक लड़की को अपनी कार से चार किलोमीटर (four kilometers) तक घसीटा. इससे लड़की की मौत हो गई. यह जानकारी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के आउटर जिले के DCP हरेन्द्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि शनिवार-रविवार दरमियानी रात करीब 3 बजे कंझावला इलाके (Kanjhawala locality) में पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. इसमें बताया गया कि एक लड़की निर्वस्त्र हालत में सड़क के किनारे पड़ी है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक लड़की लहूलुहान हालत में वहां पड़ी थी. इस मामले में पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि करीब 23 साल की लड़की स्कूटी से अपने घर जा रही थी, उसी दौरान एक कार में सवार पांच लड़के रास्ते से गुजरे तो उनकी कार से स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद कार करीब 4 किलोमीटर तक लड़की को सुल्तानपुर से कंझावला इलाके तक घसीटते हुए ले गई. इस दौरान लड़की के शरीर से सारे कपड़े अलग हो गए. लड़की के शरीर में काफी चोट आई. इसके बाद उसने दम तोड़ दिया.
10. काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट पर ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, कई घायल
अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट पर ब्लास्ट हुआ है. खामा प्रेस ने तालिबान के आंतरिक मंत्रालय (Taliban Interior Ministry) के प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि रविवार को काबुल सैन्य हवाईअड्डे पर हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर (Spokesperson Abdul Nafi Takkur) ने बताया कि काबुल में सैन्य हवाई अड्डे (military airport) के मुख्य द्वार के पास एक विस्फोट में लोग घायल हुए हैं. अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बताया जा रहा है कि इससे पहले बुधवार को उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुगान शहर (capital telugu city) में विस्फोट हुआ था. तब घटना में चार लोग घायल हो गए थे. अब तीन दिन बाद फिर धमाका होने से 10 लोग मारे गए हैं.