img-fluid

इंदौर में 8वीं मंजिल से कूदकर इंजीनियर युवती ने की आत्महत्या

January 01, 2023

इंदौर। पूरी दुनिया जहां 2022 को अलविदा कहकर नए साल (New Year 2023) के आने का जश्न मना रही थी दूसरी और इंदौर (Indore) के एचआईजी कॉलोनी में रहने वाली एक इंजीनियर युवती (engineer girl) ने तुकोगंज इलाके की 8 मंजिला बिल्डिंग (8 storey building) से कूदकर जान दे दी। मल्टी के नीचे लोगों ने उसे गिरते देखा तो वे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन काफी खून बहनके कारण उसकी मौकेे पर ही मौत हो गई। मल्टी के रहवासियों (residents of multi) ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है।

तुकोगंज थाना पुलिस के अनुसार, मृतका का नाम प्रथमा पिता पृथ्वी चौकसे है। वह सुखलिया क्षेत्र में रहती थी और शुक्रवार को तुकोगंज के गोकुल रेसीडेंसी में रहने वाली अपनी सहेली के पास रहने के लिए आई थी। मल्टी के फ्लैट नंबर 209 में प्रथमा की दो सहेलियां रहती हैं। प्रथमा की आत्महत्या को लेकर सहेली ने बताया कि प्रथम वह रात को सो गई थी। देर रात को नींद खुली तो तीनों सहेलियां बात करने लगे। कुछ देर बाद प्रथमा की मौत की जानकारी मिली तो विश्वास ही नहीं हुआ कि उसने आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी,क्योकि उसकी बातों से हमें पता ही नहीं चला कि उसे किसी तरह का तनाव था।


प्रथमा एक साफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करती थी। शनिवार रात वह नए साल के मौके पर आयोजित पार्टी में शामिल भी हुई थी। पुलिस को युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। अब इस सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। पुलिस नेे उसकी सहेलियों के बयान भी लिए है। प्रथमा की मां डाक्टर है।

Share:

जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने

Sun Jan 1 , 2023
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने नववर्ष के अवसर पर (On New Years Eve) मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister’s Residence) पर जरूरतमंद लोगों को (To the Needy People) कम्बल वितरित किये (Distributed  Blankets) । गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर आए जरूरतमंद लोगों से आत्मीयता से बात की और उनके हालचाल पूछे। उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved