img-fluid

नए साल के जश्न के बीच 5 लड़कों ने लड़की को कार से 4 KM तक घसीटा, मौत

January 01, 2023

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में नए साल के जश्न के बीच कार सवार 5 लड़कों ने एक लड़की को अपनी कार से चार किलोमीटर (four kilometers) तक घसीटा. इससे लड़की की मौत हो गई. यह जानकारी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के आउटर जिले के DCP हरेन्द्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि शनिवार-रविवार दरमियानी रात करीब 3 बजे कंझावला इलाके (Kanjhawala locality) में पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. इसमें बताया गया कि एक लड़की निर्वस्त्र हालत में सड़क के किनारे पड़ी है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक लड़की लहूलुहान हालत में वहां पड़ी थी.

इस मामले में पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि करीब 23 साल की लड़की स्कूटी से अपने घर जा रही थी, उसी दौरान एक कार में सवार पांच लड़के रास्ते से गुजरे तो उनकी कार से स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद कार करीब 4 किलोमीटर तक लड़की को सुल्तानपुर से कंझावला इलाके तक घसीटते हुए ले गई. इस दौरान लड़की के शरीर से सारे कपड़े अलग हो गए. लड़की के शरीर में काफी चोट आई. इसके बाद उसने दम तोड़ दिया.


पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद कार सवार पांचो लड़कों को पकड़ लिया है और कार जब्त कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि कार सवार लड़कों का मेडिकल कराया जा रहा है. पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या लड़के शराब के नशे में थे? फिलहाल पुलिस को अभी तक इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Share:

नए साल में देश में 'लोगों की राजनीति' और शासन की शुरूआत हो : केसीआर

Sun Jan 1 , 2023
हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telangana CM) के. चंद्रशेखर राव (KCR) की इच्छा है कि (Wish that) नए साल में (In the New Year) देश में (In the Country) ‘लोगों की राजनीति’ और शासन (‘People’s Politics’ and Governance) की शुरूआत हो  (Begins) । उन्होंने उम्मीद जताई की कि 2023 तेलंगाना के लोगों के जीवन में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved