• img-fluid

    भारतीय रेलवे 6 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा अजमेर उर्स में ख्वाजा साहब के जायरिनों को लाने और ले जाने के लिए

  • January 01, 2023


    अजमेर । भारतीय रेलवे (Indian Railways) अजमेर उर्स में (In Ajmer Urs) ख्वाजा साहब के जायरिनों (Pilgrims of Khwaja Sahib) को लाने और ले जाने के लिए (To Bring and Take) 6 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा (Will Run 6 Special Trains) । अनुमान के मुताबिक 3 से 4 लाख जायरीन इन ट्रेनों में सफर करेंगे । दुनियाभर में मशहूर अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (गरीब नवाज) के 811वें सालाना उर्स की तैयारियों जोरो पर हैं। दो साल बाद यहां ख्वाजा के दरबार में दुनियाभर से जायरिनों के आने की उम्मीद है। प्रशासन ने अपनी तैयारी कर ली है। दरगाह कमेटी से लेकर अजमेर का हर शख्स उर्स की तैयारी में जुटा हुआ है।


    उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि शुरूआती दौर में सिर्फ 6 ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं। यात्रियों की भीड़ और रिजर्वेशन की स्थिति को देखते हुए इन ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है। ये 6 नई ट्रेनें लगभग 50 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों से होते हुए अजमेर तक आएंगी।

    छपरा-अजमेर-छपरा : गाड़ी संख्या 05103 छपरा-अजमेर उर्स स्पेशल 25 जनवरी को छपरा से अजमेर के लिए चलेगी. यह ट्रेन सीवान, देओरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेन्ट्रल, कन्नौज, फरूखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर और मदार स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

    हैदराबाद-मदार-हैदराबाद : गाड़ी संख्या 07125 हैदराबाद-मदार उर्स स्पेशल 26 जनवरी को हैदराबाद से जयपुर के लिए चलेगी. यह सिकन्दराबाद, मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखड़, नान्देड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशीम, अकोला, मलकापुर, खण्डवा, ईटरासी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

    काचीगुड़ा-मदार-काचीगुड़ा : गाड़ी संख्या 07129 काचीगुडा-मदार उर्स स्पेशल 26 जनवरी को काचीगुड़ा से अजमेर के लिए चलेगी. ये रेल मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखड, नान्देड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वासिम, अकोला जं., मलकापुर, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

    मचिलीपट्णम-मदार-मचिलीपट्णम : गाड़ी संख्या 07131 मचिलीपट्णम-मदार उर्स स्पेशल 24 जनवरी को मछलीपट्टनम से अजमेर के लिए रवाना होगी. ये रेल पेडाना, गुडिबाडा, विजयवाड़ा, मधिरा, खम्मम, डोर्नकल, महबूबाबाद, वारंगल, रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद औरअजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

    तिरूपति-अजमेर-तिरूपति : गाड़ी संख्या 07227 तिरूपति-अजमेर उर्स स्पेशल 25 जनवरी को तिरूपति से अजमेर के लिए रवाना होगी. ये रेल रेणिगुंटा, गुडूर, नेल्लौर,औंगुल, चिराला, बापतला, निडुब्रोलू, तेनाली, न्यू गुन्टूर, विजयवाडा, मधिरा, खम्मम, महबूबाबाद, वारंगल, रामागुण्डम, मनचेरायल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

    नांदेड-अजमेर-नांदेड : गाड़ी संख्या 07641 नांदेड़-अजमेर उर्स स्पेशल 27 जनवरी को नांदेड़ से अजमेर के लिए रवाना होगी. ये रेल पूर्णा जं0, परभणी, सेलू, परतूर, जालना, औरंगाबाद, रोटेगांव, मनमांड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

    Share:

    हरियाणा के खेलमंत्री ओलंपियन संदीप सिंह का अपने मंत्री पद से इस्तीफा इस्तीफा

    Sun Jan 1 , 2023
    चंडीगढ़ । हरियाणा के खेलमंत्री (Haryana Sports Minister) ओलंपियन संदीप सिंह (Olympian Sandeep Singh) ने रविवार को (On Sunday) अपने मंत्री पद से (From His Ministerial Post) इस्तीफा दे दिया (Resigned) । उनके खिलाफ चंडीगढ़ में एक महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था। इसके बाद संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्‌टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved