मौके पर निरीक्षण के उपरांत वन मंडल अधिकारी पीडी ग्रेबियाल ने बताया कि पेंच नेशनल पार्क से डाग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है, जो जांच करेगी कि तेंदुआ की जान कहीं शिकार की नियत से तो नहीं ली गई है। मामले में बीट के चौकीदारों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वन विभाग के अमले को सूचना मिली कि प्लांटेशन की जाली में मादा तेंदुए का शव फसा है। इसके बाद वन मंडल अधिकारी ग्रेबियाल मौके की जांच करने पहुंचे। जांच में पाया गया कि मृत तेंदुए के सारे अंग दांत, पंजे, नाखून, बाल, आंख सुरक्षित थे। बीट के चौकीदार जो प्लांटेशन क्षेत्र की निगरानी करते है उनसे पूछताछ कर बयान लिए गए। विभाग ने वन अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। विभाग इस संभावना के आधार पर डाग स्क्वायड से जांच करा रहा है कि कहीं शिकार के लिए तो तेंदुआ की जान नहीं ली गई है। वन मंडल अधिकारी ग्रेबियाल ने बताया कि रविवार को पेंच से आए डाग से जांच कराई जाएगी। पशु चिकित्सा विभाग के डाक्टरों द्वारा शव का परीक्षण कराया गया है। जो सैंपल लिए गए है उसकी जांच वेटनरी कालेज जबलपुर में विशेषज्ञों की टीम करेगी। जांच के बाद रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved