• img-fluid

    फिल्‍म एनिमल में Ranbir Kapoor देखेंगे खूंखार अंदाज में

  • January 01, 2023

    बॉलीबुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आगामी फिल्म एनिमल (Animal) का पहला अवतार रिलीज हो गया है। जिसमें रणबीर के इस नए लुक के रिलीज होने के बाद से ही ये सोशल मीडिया पर आग लगा रहा हैं। एनिमल (Animal) में रणबीर (Ranbir) के लुक की रनबीर के फैंस खुलकर तारीफ कर रहे हैं। पोस्टर में रणबीर की बॉडी, उनका स्वैग, और किलर अंदाज के फैंस काफी दीवाने हो रहे हैं। यहां पर कोई रणबीर के लुक को खतरनाक बता रहा है, तो कोई किलर कहकर रणबीर की जमकर तारीफ कर रहा है।

    आपको बता दें कि रणबीर कपूर ने नए वर्ष के अवसर पर प्रशंसकों को स्पेशल गिफ्ट दिया है। जी हां, रणबीर की मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग फिल्म एनिमल का पहला लुक रिलीज हो गया है। एनिमल के पोस्टर में रणबीर बहुत ही अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं रणबीर के इंटेंस अवतार को देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Ranbir kapoor fanpage 🔵 (@ranbir_kapoooor)


    रणबीर का खूंखार अंदाज
    मूवी एनिमल के पोस्टर में रणबीर कपूर का साइड लुक दिखाई दे रहा है जिसमें वे किसी को गुस्से से देख रहे हैं लंबी दाढ़ी और घुंघराले लंबे बालों में खून से लथपथ रणबीर का इंटेंस लुक देखने लायक है। उनके हाथ में एक धारदार कुल्हाड़ी भी है। इस आक्रामक लुक में रणबीर किसी को घूरते हुए सिगरेट जला रहे हैं. एनिमल के पोस्टर में रणबीर का लुक इतना इंटेंस हैं, तो जरा सोचिए फिल्म में उनका रोल उनका अभिनय कितना खूंखार और दमदार रहने वाला है वैसे आपने रणबीर का इतना खूंखार अंदाज शायद ही किसी फिल्म में पहले देखा होगा।

    फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

    रनबीर की आगामी फिल्म एनिमल का पहला अवतार रिलीज हो गया है. रनबीर के इस नए लुक के रिलीज होने के बाद से ही ये सोशल मीडिया पर आग लगा रहा हैं. एनिमल में रणबीर के लुक की रनबीर के फैंस खुलकर तारीफ कर रहे हैं. पोस्टर में रणबीर की बॉडी, उनका स्वैग, और किलर अंदाज के फैंस काफी दीवाने हो रहे हैं. यहां पर कोई रणबीर के लुक को खतरनाक बता रहा है, तो कोई किलर कहकर रणबीर की जमकर तारीफ कर रहा है. लेकिन इन सब में कई लोग ऐसे भी मौजूद हैं, जो रणबीर को काफी ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का ऐसा कहना है कि मेकर्स ने कबीर सिंह और पुष्पा को मिक्स करके एनिमल में रणबीर का लुक क्रिएट किया है. एक यूजर ने लिखा- कबीर सिंह और पुष्पा दोनों कैरेक्टर्स का मिक्स क्यों लग रहा है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या मतलब केजीएफ का रीमेक होगा क्या?

    Share:

    नए साल का श्रीगणेश, प्रभु दर्शन के साथ

    Sun Jan 1 , 2023
    मंदिरों में सुबह से कतार… खजराना गणेश और रणजीत हनुमान मंदिर में विशेष व्यवस्था इन्दौर।  नए साल (New Year) की सुबह की पहली किरण ( First Ray) के साथ शहर के सभी प्रमुख मंदिरों (Temples) में लोग नए साल की शुरुआत के लिए आशीर्वाद (Blessings) लेने पहुंचे। श्री खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple)  और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved