बैंगलोर। नए साल (New Year 2023) का जश्न मनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में पूरी रात भीड़ देखी गई। हर जगह और होटलों में लोग थिरकते नजर (People are seen dancing in hotels) आए, हालांकि किसी प्रकार की आप्रिय घटना (untoward incident) न हो इसके लिए हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए थे, लेकिन बेंगलुरु (Bangalore) में भीड़ पर पुलिस नए साल के उपलक्ष्य में लाठियां भांजनी पड़ी।
दरअसल, बैंगलोर के एमजी रोड पर भारी भीड़ जुटी। इससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गई जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस की लाठी चलने से वहां भगदड़ के हालत बन गए. लोग यहां-वहां भागने लगे. कुछ ही देर में हजारों की भीड़ तितर-बितर हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें तब लाठीचार्ज करना पड़ा जब पब के बाहर खड़े लोग अंदर नाचने वालों को घूर रहे थे और शीटियां बजा रहे थे। रविवार तड़के से ही एमजी रोड पर हजारों लोग जमा हो गए थे और बढ़ती भीड़ ने आखिरकार यातायात को बाधित कर दिया था। भारी भीड़ को नियंत्रण से बाहर होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया, हालांकि, उन्होंने कहा कि कोरमंगला में छेड़छाड़ से जुड़ी लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved