अमृतसर। भारत-पाक सीमा जेसीपी अटारी (Indo-Pak Border JCP Attari) पर रोजाना सायं होने वाली बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी (beating the retreat ceremony) के लिए नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की नई शुरुआत (New start of online registration) होने जा रही है।
देश की इस ऐतिहासिक सेरेमनी को पहली पंक्ति में बैठकर देखने के लिए सैलानियों को अब बीएसएफ हेडक्वार्टर में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। बीएसएफ की ओर से 4 दिसंबर 2022 को लांच की गई ऑनलाइन साइट https://attari.bsf.gov.in/ पर क्लिक कर कोई भी सैलानी अपने व अपने परिवार के लिए वीवीआईपी सीट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेगा।
बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर खासा के डीआईजी संजय गौड़ ने कहा कि इस साइट पर रजिस्ट्रेशन करवाने से सैलानियों के समय की बचत होगी और उन्हें नंबर लेने के लिए रास्ते में खासा रुकने की जरूरत नहीं होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved