img-fluid

ट्रक ने बाईक सवारों को कुचला, एक की मौत

December 31, 2022

  • कल रात खाचरौद के समीप हुई दुर्घटना-एक अन्य गंभीर रूप से घायल-ट्रक चालक भाग निकला

उज्जैन। कल रात खचरौद के समीप तेज गति से दौड़ रहे ट्रक ने बाईक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बाईक पर पीछे बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर घायल हो गया। खाचरौद थाना पुलिस ने बताया कि कल रात फर्नाजी-घिनोदा के बीच मार्ग पर सरवर पिता मशरूद्दीन कुरैशी निवासी जावरा और फकीर पिता काले खाँ निवास जेल रोड जावरा मोटरसायकल क्रमांक एमपी 42 ईडी 7017 पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान तेज गति आए ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। दुर्घटना में मौके पर ही सरवर की मौत हो गई जबकि फकीर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है। सूचना मिलने के बाद मृतक तथा घायल के परिजन खाचरौद आ गए थे।


बच्चे का अपहरण करने वाला नहीं पकड़ाया
उज्जैन। 4 दिन पहले रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी होने के बाद उसे मेघनगर से पुलिस ने बरामद कर लिया था। बच्चे को बालगृह में रखा हुआ है और पुलिस अपहरण करने वाले की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि अब तक आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है और परिजनो से भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने बताया कि अभी बच्चे की माँ वैष्णवी से भी पूछताछ की जाएगी।

Share:

चक्रतीर्थ क्षेत्र में बदबू मार रहा शिप्रा का पानी

Sat Dec 31 , 2022
उज्जैन। रामघाट से लेकर छोटे पुल तक पीएचई ने शिप्रा में पानी रोक रखा है लेकिन इसके आगे से लेकर चक्रतीर्थ तक शिप्रा का पानी बदबू मार रहा है। इस क्षेत्र में शिप्रा में आधा दर्जन से अधिक नाले मिल रहे हैं। इस कारण पानी काला पड़ गया है। तमाम दावों के बावजूद शिप्रा नदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved