img-fluid

दक्षिण कोरिया का दावा, उत्तर कोरिया ने पूर्वी जल क्षेत्र में दागी बैलिस्टिक मिसाइल

December 31, 2022

सियोल । उत्तर कोरिया (North Korea) एक बार फिर पूर्वी जल क्षेत्र में दागी बैलिस्टिक मिसाइल (ballistic missile) दागी है। दक्षिण कोरिया (South Korea) के मुताबिक उत्तर कोरिया ने संदिग्ध तौर पर फिर बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण (missile test) किया है।

उत्तर कोरिया ने किया था अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण
इससे पहले 18 नवंबर को उत्तर कोरिया ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया था। अमेरिका और जापान ने इसे क्षेत्रीय स्थिरता को खतरा बताया है और उत्तर कोरिया के गैर कानूनी शस्त्र विकास कार्यक्रम व बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण को रोकने पर जोर दिया। वहीं, उत्तर कोरिया का कहना है कि वह अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की उकसावे की कार्रवाई के जवाब में मिसाइल परीक्षण कर रहा है।


उत्तर कोरिया के पास परमाणु-संचालित मिसाइलें
कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया अमेरिकी प्रतिबंधों से राहत पाने और अन्य रियायतें हासिल करने के लिए परणामु हथियारों की परीक्षण कर रहा है। हालांकि, अभी तक उत्तर कोरिया की परमाणु क्षमता की सटीक स्थिति का पता नहीं चला है। विशेषज्ञों का यह भी अनुमान है कि उत्तर कोरिया के पास पहले से ही परमाणु-संचालित मिसाइलें हैं, जो पूरे अमेरिका पर हमला कर सकती हैं। हालांकि, कुछ का यह भी कहना है कि उत्तर कोरिया अभी भी ऐसे हथियारों को हासिल करने से दूर है।

Share:

मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द! नड्डा की होगी सरकार में वापसी?

Sat Dec 31 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जल्द ही अपनी कैबिनेट का विस्तार (extend cabinet) कर सकते हैं। इस विस्तार में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कुछ सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, जेपी नड्डा (JP Nadda) की भी सरकार में वापसी हो सकती है। मकर संक्रांति (14 सितंबर) के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved