• img-fluid

    सरकार ने आठ छोटी बचत योजनाओं पर 1.1% तक ब्याज दरें बढ़ाईं

  • December 31, 2022

    – पीपीएफ और ‘सुकन्या समृद्धि’ की ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (central government) ने आठ छोटी बचत में निवेश (invest in eight small savings) करने वालों को नए साल का तोहफा दिया है। सरकार ने डाकघर सावधि जमा, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित आठ लघु बचत जमा योजनाओं (Eight Small Savings Deposit Schemes) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी (hike in interest rates) की है। बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी एक जनवरी, 2023 से लागू होगी।


    वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि डाकघर सावधि जमा, एनएससी और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना समेत लघु बचत जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। सरकार की यह वृद्धि हाल में ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी के अनुरूप है। हालांकि, सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और बालिका बचत योजना ‘सुकन्या समृद्धि’ की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है।

    मंत्रालय के मुताबिक नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर ब्याज दर बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया गया है, जो फिलहाल 6.8 फीसदी है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर ब्याज दर बढ़ाकर आठ फीसदी कर दिया गया है, जो अभी 7.6 फीसदी है। इसी तरह एक से पांच साल की अवधि की डाकघर सावधि जमा योजना पर ब्याज की दरें 1.1 फीसदी तक बढ़ जाएंगी। इसके अलावा मासिक आय योजना में भी 6.7 फीसदी की जगह अब 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा। बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की बढ़ोतरी एक जनवरी, 2023 से लागू होगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र में कड़ाके की सर्दी में होगा नव वर्ष का आगाज

    Sat Dec 31 , 2022
    भोपाल। उत्तर भारत (North India) के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी (heavy snowfall in hilly areas) का असर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में देखने को मिल रहा है। शुक्रवार शाम को हवाओं का रुख उत्तरी होने के कारण यहां ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार से प्रदेश में शीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved