img-fluid

30 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 30, 2022

1. प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा का निधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन (Hira Ba Modi passes away) हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने लिखा, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से. पीएम ने लिखा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.

 

2. फुटबॉल Legend पेले का निधन, ब्राजील को 17 साल की उम्र में जिता दिया था वर्ल्ड कप

दुनिया के सबसे महानतम फुटबॉलर्स (world greatest footballers) में से एक पेले (Football Legend Pele) हमारे बीच नहीं रहे. ब्राजील (Brazil ) के इस दिग्गज का 82 वर्ष की उम्र में गुरुवार (29 दिसंबर) को निधन हो गया. पेले की बेटी केली नैसिमेंटो (Kelly Nascimento) ने इंस्टाग्राम के जरिए उनके निधन की जानकारी दी. 20वीं सदी के महान फुटबॉलर पेले को कोलन कैंसर (colon cancer) था और वह पिछले कुछ दिनों से साओ पाउलो के हॉस्पिटल में भर्ती थे। ज्यादातर फॉर्वर्ड पोजीशन पर खेलने वाले पेले को दुनिया का सबसे महान फुटबॉलर कहना गलत नहीं होगा. पेले जैसा खिलाड़ी शायद ही आने वाले सदियों तक पैदा हो. पेले का ऑरिजनल नाम एडसन एरंटेस डो नासिमेंटो (edson arantes do nacimento) था. लेकिन शानदार खेल के चलते उन्हें कई दूसरे नामों से भी जाना जाता था. पेले को ‘ब्लैक पर्ल’, ‘किंग ऑफ फुटबॉल’, ‘किंग पेले’ जैसे कई सारे निकनेम मिले. पेले अपने जमाने के सबसे महंगे फुटबॉलर्स में से एक थे।

 

3. क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का Accident, शरीर पर कई जगह लगी गंभीर चोट

भारतीय टीम (Indian team’) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (star wicket-keeper batsman Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट (car accident) हो गया है. इसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं. यह हादसा रुड़की लौटते समय रुड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ. पंत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। भारतीय स्टार क्रिकेटर की कुछ फोटो भी सामने आई, जिसमें गंभीर चोटें दिखाई दे रही हैं। बता दें 25 साल के ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग भी लग गई. हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। ऋषभ पंत के साथ हुए कार एक्सीडेंट के कई फोटोज और वीडियो सामने आए हैं. पंत के अस्पताल में भर्ती वाले भी फोटो देखे जा सकते हैं. डॉक्टर ने बताया है कि पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. शरीर पर कई जगह गंभीर जख्म हैं. फिलहाल, उनकी जांच की जा रही है।

 


 

4. कोरोना के बाद अब इस खतरनाक बीमारी ने बढ़ाई टेंशन, दक्षिण कोरिया में मिला पहला मामला

चीन में तबाही मचा रहे कोरोना के बीच दक्षिण कोरिया में एक बेहद खतरनाक (dangerous) और जानलेवा बीमारी (life-threatening illness) का पता चला है. वहां एक व्यक्ति की ‘प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ (PAM) बीमारी की वजह से मौत हुई है जो नेग्लरिया फाउलेरी नामक ब्रेन-ईटिंग अमीबा की वजह से फैलती है. दिमाग में संक्रमण फैलाने की वजह से नेग्लरिया फाउलेरी अमीबा को ब्रेन-ईटिंग अमीबा (brain-eating amoeba) कहा जाता है. पानी से फैलने वाला यह अमीबा खतरनाक और जानलेवा प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस रोग का कारण है. कोरियाई टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, थाईलैंड से लौटे एक दक्षिण कोरियाई व्यक्ति की मौत की वजह से यह बीमारी बताई गई है. नेग्लरिया फाउलेरी अमीबा आमतौर पर गर्म ताजे पानी के स्रोतों में पाया जाता है.

 

5. तुनिशा शर्मा की मां का आरोप, ड्रग्‍स लेता था आरोपी शीजान खान

टेलीविजन अभिनेत्री तुनिशा शर्मा  (Tunisha Sharma) ने महज 20 साल की उम्र में अपने ही टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं इस पूरे मामले में तुनिशा (Tunisha Sharma) की आत्महत्या (suicide) को लेकर उनकी मां ने सह कलाकार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (ex boyfriend sheezan khan) को जिम्मेदार ठहराया है । इसी बीच पुलिस ने तुनिषा के परिवारवालों से भी पूछताछ की है। इस पूछताछ के लिए उन्होंने एक खुफिया जगह सुनिश्चित किया गया था, जहां तुनिषा के मां, मौसी और मामा का बयान दर्ज किया गया। मीडिया खबरों की माने तो पुलिस शीजान खान से तुनिषा के हर कनेक्शन की तलाश कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज कराने आई तुनिशा की मां ने कहा कि शीजान ड्रग्स लेता था और वह और तुनिषा इसके बारे में लड़ती थी, क्योंकि वह चाहती थी कि वह (शीजान) ड्रग्स छोड़ दे और वे इसे लेकर बहस करते थे।

 

6. PM मोदी ने बंगाल को दी वंदे भारत की सौगात, बोले- माफी चाहूंगा, निजी कारणों से नहीं आ सका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से कोलकाता में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाकर उसे देश को समर्पित किया। यह वंदे भारत ट्रेन एक जनवरी से बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी रूट तक का सफर तय करेगी। इस वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी। वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक का सफर लगभग 7.5 घंटे में पूरी करेगी। यह वंदे भारत ट्रेन अन्य ट्रेनों की तुलना में तीन घंटे पहले ही तय कर लेगी। वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया। वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने से पहले ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की मां हीराबा के निधन पर शोक जताया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी की आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दे। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं।

 


 

7. मुंबई के माउंट मैरी चर्च को बम से उड़ाने की धमकी, लश्कर-ए-तैयबा ने ईमेल भेज धमकाया

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai the capital of Maharashtra) के माउंट मैरी चर्च (Mount Mary Church) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. लश्कर-ए-तैयबा ने ईमेल के जरिए चर्च को बम से उड़ाने की धमकी दी है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ई मेल के जरिए चेतावनी दी गई है कि आतंकी संगठन बम के जरिए चर्च पर हमला करेगा. पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 (3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. माउंट मैरी चर्च भारत के पांच पुराने चर्चों में से एक है. यह ईसा मसीह की मां वर्जिन मैरी को समर्पित है. ना सिर्फ धार्मिक बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान वाले इस चर्च को बम से उड़ाने की खबर से खलबली मच गई है. यह भारत के पांच सबसे पुराने चर्चों में से एक है. इस चर्च में हर साल 8 सितंबर को मदर मैरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है. सितंबर माह में यहां एक हफ्ते तक मदर मैरी फेयर लगता है. यहां हर धर्म के लोग अपनी मन्नत मांगने आते हैं. मलाइका अरोड़ा, जॉन अब्राहम जैसे कई सेलिब्रिटी यहां आया करते हैं. यह चर्च 300 साल पुराना है. यह 1640 में बना था और 1761 में इसका पुनर्निमाण करवाया गया.

 

8. गंगा नदी में डूबी 15 लोगों को लेकर जा रही नाव, रेस्क्यू जारी

बिहार के पटना (Patna of Bihar) के मनेर महावीर टोला गंगा नंदी घाट (Ganges River Ghat) पर यात्रियों से भरी नाव डूब गई. बताया जा रहा है कि इस नाव पर कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से अभी तक 7 लोग लापता हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस (local police) मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से नाव पर सवार यात्रियों की खोजबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल पर मनेर पुलिस (maner police) सहित कई अधिकारी मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार, बिहार के पटना जिले के मनेर में गंगा नदी में एक नाव 15 लोगों को लेकर जा रही थी. इस दौरान किसी वजह से नाव पलट गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. नाव पर सवार लोग पानी में डूबने लगे. जैसे-तैसे बाकी लोग नदी से बाहर निकल आए. वहीं सात लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं.

 


 

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) वैसे तो 2024 में होने हैं, लेकिन सरगर्मियां अभी से दिखाई देने लगी हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर कमलनाथ (Kamal Nath) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के चेहरा (face of prime minister) होंगे. कमलनाथ ने भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) के लिए राहुल गांधी की खुलकर तारीफ की और कहा- वे सत्ता के लिए नहीं, बल्कि देश के आम लोगों के लिए राजनीति कर रहे हैं. जहां तक ​​2024 के लोकसभा चुनाव का सवाल है, राहुल गांधी ना सिर्फ विपक्ष का चेहरा होंगे, बल्कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे. कमलनाथ ने आगे कहा- दुनिया के इतिहास में किसी ने भी इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की है. गांधी परिवार के अलावा किसी अन्य परिवार ने देश के लिए इतनी कुर्बानियां नहीं दी हैं. राहुल गांधी सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि देश की जनता के लिए करते हैं जो किसी को भी सत्ता में बिठाती है.

 

10. केंद्र सरकार ने आम आदमी को दी बड़ी सौगात

केंद्र सरकार ने 8 बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करके आम आदमी (common man) को बड़ी सौगात दी है. शुक्रवार को डाकघर सावधि जमा (Post Office Term Deposit), एनएससी (NSC) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) समेत लघु बचत जमा योजनाओं (Small Saving Schemes) पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होगी. सरकार की यह वृद्धि हाल में ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी के अनुरूप है. हालांकि, सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और बालिका बचत योजना ‘सुकन्या समृद्धि’ (Sukanya Samriddhi Yojana) की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर एक जनवरी से 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. अभी यह 6.8 फीसदी है. इसी तरह, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में मौजूदा 7.6 प्रतिशत के मुकाबले 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. एक से पांच साल की अवधि की डाकघर सावधि जमा योजना पर ब्याज दरें 1.1 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी. मासिक आय योजना में भी 6.7 प्रतिशत की जगह अब 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

Share:

आरक्षण बन गया अफीम की गोली

Sat Dec 31 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक भारत में जातीय आरक्षण अफीम की गोली बन चुका है। हर राजनीतिक दल चाहता है कि वह जातीय आधार पर थोक वोट सेंत-मेत में कबाड़ ले। इस समय दो प्रदेशों में जातीय आरक्षण को लेकर काफी दंगल मचा हुआ है। एक है, छत्तीसगढ़ और दूसरा है- उत्तर प्रदेश! पहले में कांग्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved