• img-fluid

    इंदौर से चायना डोर लाकर बेच रहे थे, पकड़ा

  • December 30, 2022

    उज्जैन। कल रात माधवनगर सीएसपी और टीआई ने घेराबंदी कर देसाई नगर से बाईक सवार एक युवक को लड़के को पकड़ा और उनके पास से 48 गट्टे चायना की डोर के जब्त किए। आरोपी इंदौर से मांझा लाकर यहाँ बेच रहे थे। पकड़ाया आरोपी तराना का रहने वाला है और दूसरा देसाईनगर में रहता है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। गत वर्ष चायना की खतरनाक डोर की चपेट में आकर जीरो पॉइंट ब्रिज पर एक युवती की गर्दन कटने से मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक चायना की डोर बेचने वाले का मकान ढहा दिया था। इस खतरनाक मांझे पर को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है और एक माह पहले ही इसकी खरीदी और बिक्री पर रोक लगा दी गई लेकिन इसके बावजूद भी चायना की डोर चोरी-छिपे बेचने का धंधा चल रहा है। कल रात माधवनगर सीएसपी विनोद कुमार मीणा और थाना प्रभारी मनीष लोधा ने मुखबिर की सूचना के बाद देसाई नगर चौराहे पर निगरानी की और बाईक पर सामान लादकर आए दो युवकों को रोका तथा तलाशी ली तो उनके पास रखे पैकेट में से 48 गट्टे चायना के मांझे के मिले।


    पुलिस तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले आई। पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 13 एफक्यू 1272 को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ाए आरोपियों का नाम विनय पिता हरिनारायण खत्री है तथा वह तराना का रहने वाला है। आरोपी अंजूश्री कॉलोनी में किराए से मकान लेकर रहता है तथा दूसरा आरोपी नाबालिग है और वह देसाई नगर का रहने वाला है। आरोपियों ने बताया कि वे इंदौर से माँॅझा लाकर यहाँ बेचते हैं। दोनों के खिलाफ धारा 188 में कार्रवाई कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि बड़ी मात्रा में इंदौर से घातक चायना की डोर लाई जा रही है, ऐसे में पुलिस को इंदौर और देवास रोड पर सख्ती से चैकिंग कर चायना की डोर जब्ती की कार्रवाई करना चाहिए।

    Share:

    महाकाल मंदिर में भीड़..होटलों के छोटे कमरों का किराया एक हजार रुपए तक

    Fri Dec 30 , 2022
    उज्जैन। महाकाल मंदिर में अभी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के कारण हरसिद्धि से लेकर महाकाल और महाकाल से लेकर नदी दरवाजे तक संचालित होने वाली होटलों, गेस्ट हाउसों के साथ ही धर्मशालाओं में कमरे खाली नहीं मिल रहे है। स्थिति यह है कि दड़बेनुमा कमरों का किराया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved