img-fluid

KL Rahul साल 2022 में टीम इंडिया पर बोझ बनकर रह गए , आंकड़े बेहद ही खराब

December 29, 2022

नई दिल्ली: भारतीय टीम के लिए साल 2022 अच्छा नहीं रहा. टीम इंडिया को 2 बड़े टूर्नामेंट एशिया कप और टी20 विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा. कई खिलाड़ियों ने इन टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन किया तो कई खिलाड़ी फ्लॉप भी रहे. भारतीय टीम के ओपनर बैटर केएल राहुल इनमें से एक हैं. केएल राहुल इस साल भारतीय टीम के बोझ बनकर रह गए. उनके आंकड़े भी यही गवाही देते हैं.

केएल राहुल इस साल तीनों फॉर्मेंट्स में फ्लॉप रहे हैं. इन तीनों फॉर्मेट्स में हम उनका औसत देखें तो उन्होंने 30 से भी कम के औसत से रन बनाए हैं. वह भारतीय टेस्ट टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने इस साल 8 पारियों में 17.12 के औसत से मात्र 137 रन बनाए है, जिसमें मात्र एक अर्धशतक शामिल है.

इस साल टी20 विश्व कप और एशिया कप टी20 टूर्नामेंट हुआ. दोनों ही टूर्नामेंट में केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा. राहुल ने इस साल कुल 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने कुल 434 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 125 के आस पास का था. उन्होंने कुल 6 अर्धशतक जड़े थे.


वहीं, वनडे मैचों की बात करें तो उन्होंने 10 वनडे मैचों की नौ पारियों में मात्र 251 रन बनाए हैं. उनका औसत 27 के आसपास का रहा. वह इस साल एक भी शतक जड़ने में नाकामयाब रहे, जबकि पिछले साल उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 3 शतक जड़े थे.

भारत 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत करेगा. श्रीलंका के खिलाफ भारत 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलेगा. राहुल को सेलेक्टर्स ने टी20 टीम से बाहर कर दिया है, जबकि वह वनडे टीम का हिस्सा बने रहेंगे.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

Share:

प्रवासी मतदाताओं को ECI देगा RVM का तोहफा, अब मतदान के लिए नहीं लौटना होगा घर

Thu Dec 29 , 2022
नई दिल्ली: घरेलू प्रवासी मतदाताओं (Domestic Migrant Voters) के लिए निर्वाचन आयोग ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है, जिससे उन्हें वोट डालने के लिए अपने राज्य नहीं लौटना होगा. प्रवासी मतदाता जिस शहर या राज्य में काम करते हैं, वहीं से अपने राज्य के चुनाव में वोटिंग कर सकेंगे. इसके लिए चुनाव आयोग ने नई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved