कीव। रूसी सेना ने बुधवार को दक्षिणी यूक्रेन में हाल ही में मुक्त कराए गए शहर खेरसान पर हमले तेज कर दिए है। वहीं, यूक्रेन की सेना ने कहा है कि देश के पूर्वी क्षेत्रों में फ्रंट लाइन पर लगातार दबाव बना रही है।
यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रूस ने बुधवार तड़के 24 घंटे में खेरसान में नागरिक ठिकानों पर कई रॉकेट लॉन्चरों से 33 मिसाइलें दागीं। रूस ने नागरिकों को निशाना बनाने से इन्कार किया। यूक्रेन के कब्जे वाले शहर बखमुत के आसपास भी भारी लड़ाई जारी रही।
यूक्रेनी सोशल मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पड़ोसी देश बेलारूस में तैनात रूसी जेट विमानों के उड़ान भरने के बाद राष्ट्रव्यापी अलर्ट घोषित किया जा सकता है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनेत्स्क प्रांत के रणनीतिक पूर्वी शहर बखमुत और उत्तर में लुहांस्क प्रांत के स्वातोव के आस-पास लड़ाई विशेष रूप से तेज थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved