मुंबई। टेलीविजन अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने महज 20 साल की उम्र में अपने ही टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तुनिशा की आत्महत्या को लेकर उनकी मां ने सह कलाकार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को जिम्मेदार ठहराया है।
इसके अलावा शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप, में मामला दर्ज किया गया है। शीजान इस दौरान पुलिस कस्टडी में है। जिसके बाद केस की सुनवाई के लिए बीते दिनों शीजान को कोर्ट में पेश किया गया था। उस दौरान शीजान के पैरों में चप्पल नहीं थी । जिसके कारण लोग पुलिस पर खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं।
शीजान को कोर्ट के अंदर बिना चप्पल के घसीटती दिखी पुलिस
तुनिशा आत्महत्या मामले में शीजान खान को गिरफ्तार किया गया है। शीजान 28 दिसंबर तक पुलिस की हिरासत में थे। बीते दिनों उन्हें इस मामले में वसई कोर्ट में पेश किया गया था। जहां पर उनकी रीमांड को दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। पुलिस के द्वारा शीजान को कोर्ट ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में पुलिस शीजान को बिना चप्पल के खींचते हुए ले जाती हुई नजर आ रही है। क्योंकि उसी समय पपराजी और मीडिया के द्वारा उन्हें चारों तरफ से घेरा हुआ था। पुलिस उनसे बचने के लिए तेजी से कोर्ट के अंदर जाती हुई दिखाई दे रही है।
लोगों ने कहा यह अमानवीय है
कोर्ट के अंदर ले जाते हुए जिस तरह पुलिस उन्हें घसीटती हुई दिख रही है, उससे लोग बेहद नाराज नजर आ रहे हैं। पुलिस के इस बर्ताव को लेकर सोशली मीडिया पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह अमानवीय है। वहीं एक यूजर ने कहा कि किसी आरोपी के साथ इस तरह का व्यवहार करना बेहद अमानवीय है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि किसी के साथ ऐसा बर्ताव करना अमानवीय है। इस तरह से लोग पुलिस और मीडिया पर लगातार नाराजगी जाहिर करते दिख रहे हैं।
तुनिशा की मां ने लगाया आरोप
मामले को लेकर तुनिशा शर्मा की मां का कहना है कि शीजान खान के साथ ब्रेकअप के कारण उनकी बेटी ने यह बड़ा कदम उठाया है। कुछ वक्त पहले ही दोनों कलाकार एक रिलेशनशिप में आए थे। तुनिशा की मां ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शीजान कई लड़कियों के साथ संबंध में था, जिसके कारण उसने अचानक से तुनिशा के साथ ब्रेकअप कर लिया था। इसी के चलते तुनिशा काफी परेशान रहती थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved