img-fluid

मोहनखेड़ा में आज गुरू सप्तमी पर लगा मेला, इंदौर के साथ-साथ कई प्रदेशों से पहुंचे जैन धर्मावलंबी

December 29, 2022

सुबह 4 बजे से ही गुरूभक्तों का सैलाब उमड़ा
इंदौर।  गुरू सप्तमी (Guru Saptami) पर आज सुबह से मोहनखेड़ा तीर्थ (Mohankheda pilgrimage) पर गुरू भक्तों का मेला (fair) लगा हुआ है। यहां पूरे देश से गुरूभक्त लाखों की संख्या में आते हैं, जिसमें इंदौर (Indore) आसपसा के जिलों के भक्त भी पहुंचे।


मोहनखेड़ा तीर्थ जैन धर्मावलंबियों (Jain religious people) के लिए एक बड़ा आस्था का केन्द्र है। यहां सालभर देश-विदेश से बड़ी संख्या में गुरू भक्त आते रहते हंै, लेकिन गुरू सप्तमी पर गुरूदेव की मूर्ति के दर्शन करने के लिए यहां भक़्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है। पूजनीय श्रीमद् विजय राजेंद्र सुरीश्वर जी महाराज साहेब की 196 वी जन्म जयंती एवं 116 वी पुण्यतिथि मोहनखेड़ा तीर्थ पर आज मनाई जा रही है। यहां गुरूदेव की मूर्ति के दर्शन के लिए दो दिन पहले से ही भक्तों का आना शुरू हो जाता है और वे वहां तीन से चार दिनों तक ठहकर गुरू सप्तमी मनाते हैं। एक तरह से यहां मेले जैसा माहौल बन जाता है। आज सुबह 4 बजे से ही गुरू मंदिर में जो सोने का बना हुआ है वहां गुरूदेव की प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। इनमें मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में गुरू भक्त आए हुए हैं। वहीं विदेशों से भी गुरू भक्त मेाहनखेड़ा तीर्थ पहुंचे हैं। इंदौर से भी हजारों गुरू भक्त मोहनखेड़ा पहुंचे हंै। तीर्थ से जुड़े कपिल जैन ने बताया कि शाम को गुरुदेव की आरती होगी, जिसमें कई सालों से केसर की बरसात होती है। आरती के दौरान यहां गुरू भक्तों ने साक्षात चमत्कार देखे हैं जब केसर के छींटे उनके कपड़ों और नोट पर आ जाते हैं।

Share:

बिना चप्पलों के Sheezan Khan को घसीटती दिखी पुलिस, अत्याचारी बता अधिकारियों पर फूटा लोगों का गुस्सा

Thu Dec 29 , 2022
मुंबई। टेलीविजन अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने महज 20 साल की उम्र में अपने ही टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तुनिशा की आत्महत्या को लेकर उनकी मां ने सह कलाकार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को जिम्मेदार ठहराया है। इसके अलावा शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved