इंदौर। बीते समय एक सोसायटी (Society) से पेपर चोरी (Paper theft) करवाने वाले को पुलिस (Police) ने पकड़ा और रिमांड लेकर पूछताछ शुरू की है। पेपर एक बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए चोरी करवाए गए थे।
छोटी ग्वालटोली पुलिस ने बताया कि करीब 3 माह पहले यशवंत प्लाजा सोसायटी के ऑफिस से दस्तावेज चोरी हो गए थे। सोसायटी के पदाधिकारियों ने इस मामले में छोटी ग्वालटोली थाने में केस दर्ज करवाया था। सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल में सामने आया कि पेपर प्लाजा को मेंटेनेंस देखने वाले दुर्गेश मिश्रा और एक गार्ड ने चुराए थे। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह चोरी राजेश जैन के मुनीम रितेश जैन ने करवाई थी। चोरी किए पेपर भी रितेश जैन को दिए थे। चोरी इसलिए करवाई थी, ताकि सोसायटी के सदस्यों पर शक जाए। शातिर चोरों ने पेपर चुराने के बाद नया ताला भी लगवा दिया। पेपरों में हेरफेर कर दूसरे पेपर उनकी जगह रखने की योजना भी थी, लेकिन चोरों के पकड़ाने के बाद पूरे साजिश से पर्दा उठ गया। दोनों चोरों की निशानदेही के बाद रितेश जैन को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved