img-fluid

भारत में इस दिन लॉन्‍च हो सकता है Poco का धाकड़ स्‍मार्टफोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

December 29, 2022

नई दिल्‍ली। टेक कंपनी Poco का नया स्‍मार्टफोन Poco C50 भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने अभी क आधिकारिक लॉन्च तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक नई रिपोर्ट बताती है कि Poco C50 भारत में 3 जनवरी को आधिकारिक रूप से लॉन्च होगा। इसके बजट प्राइस सेगमेंट में आने की संभावना है। अलग से, अपकमिंग पोको सी50 स्मार्टफोन कथित तौर पर Google Play कॉन्सोल वेबसाइट पर मॉडल नंबर 220733SPI और कोड नेम ‘snow’ के साथ दिखाई दिया है। Poco C50 के Redmi A1+ के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में आने की उम्मीद है। इसमें MediaTek Helio A22 SoC मौजूद होने की संभावना है।


91Mobiles की एक रिपोर्ट में Poco C50 के भारत में लॉन्च की तारीख बताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक हैंडसेट को देश में 3 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।

अलग से, Gizchina की एक रिपोर्ट Google Play कॉन्सोल से स्क्रीनशॉट दिखाती है, जिसमें Poco C50 को लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन मॉडल नंबर 220733SPI और कोड नेम ‘snow’ के साथ दिखाई देता है। यह कोडनेम कथित तौर पर Redmi A1+ से जुड़ा है। इसके आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि Poco C50 स्मार्टफोन Redmi A1+ का रीब्रांडेड वर्जन होगा।

पोको सी50 और रेडमी ए1+ के स्पेसिफिकेशन एक जैसे होंगे, यदि पोको वास्तव में एक रीब्रांडेड डिवाइस है। Redmi A1+ को भारत में अक्टूबर में 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें बेस वेरिएंट में 2GB रैम + 32GB स्टोरेज शामिल है।

Redmi A1+ में वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले मिलता है और यह MediaTek Helio A22 SoC पर काम करता है। फोन में 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.52-इंच HD+ (1,600×700 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। इसमें Android 12 और AI पावर्ड 8-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप शामिल है। फोन 10W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh बैटरी से लैस है।

Share:

उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, नए साल से दिल्ली सहित कई राज्‍यों में दिखेगा कोहरे का कहर

Thu Dec 29 , 2022
नई दिल्‍ली । उत्तर भारत (North India) के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ रही है। पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), उत्तरी राजस्थान (North Rajasthan) समेत कई हिस्सों में सर्दी पड़ रही है। दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है। दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को ठंड और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved