img-fluid

28 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 28, 2022

1. नेपाल से लेकर उत्तराखंड तक भूकंप से दो बार हिली धरती, रिक्‍टर पैमाने पर इतनी रही तीव्रता

देर रात जब आप चैन की नींद सो रहे थे, तब नेपाल (Nepal) से लेकर उत्तराखंड तक में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपल में तो धरती 4.7 और 5.3 की तीव्रता (intensity) से दो बार हिली। वहीं, उत्तराखंड (Uttarakhand) में इसकी तीव्रता कम मापी गई। खबर लिखा जाने तक कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेपाल के नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर (NEMRC) ने कहा, ”बुधवार तड़के नेपाल के बागलुंग जिले में 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप (earthquake) आए। केंद्र से मिली रीडिंग के अनुसार, बागलुंग जिले में रात के 01:23 बजे 4.7 तीव्रता का भूकंप आया।” वहीं, NEMRC ने ट्वीट कर कहा, “रात 01:23 बजे बागलुंग जिले में 4.7 की तीव्रता का एक और भूकंप आया।” एनईएमआरसी के मुताबिक, 5.3 की तीव्रता का दूसरा भूकंप बगलुंग जिले के खुंगा के आसपास 02:07 पर आया। अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार बुधवार तड़के उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप रात 2 बजकर 19 मिनट पर आया। भूकंपा का अक्षांश 30.87 और देशांतर 78.19 था। इसकी गहराई 5 किमी दर्ज की गई।

 

2. UP के मऊ में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले

मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र (Kopaganj area) में मंगलवार देर रात झोपड़ी में लगी आग से मां और तीन बेटे समेत पांच की झुलसने से मौत हो गई। चूल्हे की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। डीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख आर्थिक मुआवजा (monetary compensation) देने आदेश दिया है। ग्राम सभा शाहपुर निवासी गुड़िया (32) की शादी दोहरीघाट के रमाशंकर राजभर से हुई थी। गुड़िया के अभिषेक(12), दिनेश (10), अंजेश(6) थे। पति रमाशंकर से विवाद के बाद गुड़िया पांच सालों से अपने मायके शाहपुर (Shahpur) में ही रहती थी। गुड़िया के साथ उसकी बहन शिव कुमारी की बेटी चांदनी (14) भी थी। मंगलवार रात नौ बजे गुड़िया और चारों बच्चे खाना खाकर सो गए। रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक झोपड़ी में आग लग गई। नींद में होने के कारण झोपड़ी से कोई निकल नहीं सका। आग की चपेट में आने से पांचों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

3. सुशांत केस में नए खुलासे के बीच रिया चक्रवर्ती का बड़ा बयान, कहा- अपनी ताकत…

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Bollywood actor Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का नाम खूब चर्चा में रहा। रिया पर सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप लगा था। इसके बाद रिया और उनके भाई को जेल भी जाना पड़ा था। जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया को सोशल मीडिया पर यूजर्स के तानों का भी सामना करना पड़ा था। हाल ही में सुशांत केस में नया खुलासा ये हुआ कि मॉर्चरी इंचार्ज का कहना है कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं थी। इस अपडेट के बाद रिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। सुशांत केस में बड़ा खुलासा हुआ। मॉर्च्युरी स्टाफ ने बताया कि अभिनेता की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या थी। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर सुशांत का ट्रेंड चलने लगा और एक बार फिर बॉलीवुड ट्रोल्स के निशाने पर आ गया। इसी बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। रिया ने पोस्ट में लिखा है, ‘आप आग पर चले हो और बाढ़ से बचे हो, तो यह याद रखना जब भी अगली बार आपको अपनी ताकत पर शंका हो।’

 


 

4. देश की पहली 100% ‘देसी’ कार बनाने का श्रेय रतन टाटा को, जानें उनसे जुड़ी ये अनसुनी बातें

भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata, Indian industrialist and Chairman Emeritus of Tata Sons) का आज यानी 28 दिसंबर को 85वां जन्म दिन है। ख्यातिप्राप्त बिजनेस मैन के अलावे रतन टाटा की एक मोटिवेशनल स्पीकर भी रहे हैं। वे परोपकार और मानवता की भावना के बिना कारोबार का संचालन करने में भरोसा नहीं रखते हैं। उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में नवल टाटा और सूनी टाटा के घर हुआ। वे देश के प्रतिष्ठित टाटा परिवार का हिस्सा थे। उन्होंने टाटा ग्रुप में अपने करियर की शुरुआत 25 की आयु में की। वर्ष 1959 में आर्किटेक्चर और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका के काॅरनेल यूनिवर्सिटी गए। साल 1962 में भारत लौटने से पहले लॉस एंजिल्स के जोन्स और इमोन्स नामक कंपनी में उन्होंने नौकरी की। 1962 में भारत लौटने के बाद बाद उन्होंने टाटा ग्रुप ज्वाइन किया। ग्रुप में उन्हें पहला काम जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील डिविजन में मिला। वर्ष 1975 में उन्होंने हार्वार्ड बिजनेस स्कूल से प्रबंधन का कोर्स किया। वर्ष 1991 में टाटा ग्रुप के चेयरमैन बने। ये तो वे बातें हैं कि जो रतन टाटा के बारे में सब जानते हैं। पर रतन टाटा के बारे में कुछ ऐसी भी बाते हैं जो कम ही लोगों को पता है।

 

5. Tunisha Sharma Death Case: पुलिस को मिली 250 पन्नों की चैट, शीजान ने डिलीट किए सीक्रेट गर्लफ्रेंड के मैसेज

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma suicide case) की जांच में वालीव पुलिस को कुछ हैरान कर देने वाली बातें पता चली हैं. पुलिस सूत्र के मुताबिक, शिजान खान (Sheezan Khan) की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के चैट खुद शीजान ने डिलीट किए है. जांच में पता चला है कि उनकी गर्लफ्रेंड मुंबई की ही रहने वाली है. पुलिस को 250 पन्नों का व्हट्सएप चैट मिला. इसकी स्टडी और एनालिसिस बाक़ी है. पुलिस ने जून महीने से लेकर अब तक के चैट निकाले हैं. वहीं, शीजान ने तुनिशा से ब्रेकअप करने की वजह में यही बताया है कि दोनों के बीच उम्र का अंतर था और वह अपने करियर के बारे में सोच रहा था. तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) के चाचा पवन शर्मा ने बताया, “तुनिशा शर्मा को सजने संवरने का बहुत शौक था. वह कहती थी कि- शादी होकर जाऊं तो सज संवर कर जाऊं- वो तो हम कर नहीं सके. हम जो कुछ कर पाए उसकी विश के हिसाब से वो करने की कोशिश की है.” पवन ने आगे कहा कि तुनिशा के जाने से घर में मातम पसरा हुआ है.

 

6. मां का हाल जानने अस्पताल पहुंचे PM मोदी, हॉस्पिटल का हेल्थ बुलेटिन आया सामने

प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी की मां (Narendra Modi’s Mother) हीरा बा (Heera Ba) को बुधवार सुबह (Wednesday Morning) अचानक तबीयत बिगड़ने पर (Sudden Illness) अहमदाबाद (Ahmedabad) के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में भर्ती करवाया गया (Admitted)। अब उनकी तबीयत में सुधार की सूचना है। पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद हैं। पीएम मोदी मां से मिलने के लिए अहमदाबाद के अस्पताल पहुंच गए हैं। सीएम भूपेंद्र पटेल अस्पताल पहुंच चुके हैं। बीजेपी के कई विधायक भी पहले से वहां पर मौजूद है। हॉस्पिटल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में बताया कि उन्हें कफ की प्रॉब्लम के साथ ब्लड प्रेशर भी सही नहीं था। उनकी एमआरआई की गई है। अब तबीयत में सुधार होना बताया जा रहा है। पीएम मोदी की माता की उम्र 100 साल हैं। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में उनकी सेहत में सुधार की बात कही गई है। अन्य जांचें की जा रही है। परिवार के लोग उनकी सेवा में अस्पताल में ही मौजूद हैं।

 


 

7. ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- फिक्स नहीं कर सकते हवाई किराया, सरकार ने बनाया है दूसरा प्लान

एयरलाइंस के हवाई किराया (airlines airfare) तय करने को लेकर कोई स्पष्ट नियम नहीं होने के चलते, अक्सर कई हलकों में एयर फेयर की अपर लिमिट तय करने, या दूरी के हिसाब से किरायों को रेग्युलेट करने की बहस होती रहती है. अब इस पर नागर विमान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने एक बड़ी बात कही है. उनका कहना है कि सरकार की हवाई किराये को रेग्युलेट करने की कोई मंशा नहीं है. बाजार को इसे खुद से तय करना है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये बात कही. उनसे भारतीय एयरलाइंस के बीच होने वाली गलाकाट प्रतिस्पर्धा और उससे ग्राहकों को होने वाले लाभ के साथ-साथ इसके एयरलाइंस की बिगड़ती वित्तीय हालत पर प्रभाव को लेकर सवाल किया गया था. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आम तौर पर एविएशन सेक्टर को ऐसे बाजार के तौर पर देखा जाता है, जहां कंपनियां बंद हो जाती हैं. पर लगभग 20 साल बाद इस सेक्टर में एक नई कंपनी उतरी है. वहीं 24 दिसंबर को भारत ने हवाई रोजाना उड़ान भरने वाले हवाई यात्रियों की संख्या का एक और रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि हम 43 लाख हवाई यात्रियों के रिकॉर्ड को पार कर चुके हैं. सिंधिया ने कहा कि एविएशन सेक्टर लगातार बढ़ रहा है और ये बढ़त स्थायी रहने वाली है.

 

8. भोपाल में खुला NIA का पहला थाना

मध्य प्रदेश में आतंकी गतिविधियों (terrorist activities) को रोकने के मकसद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA Police Station MP) ने एक नई पहल की है। मध्य प्रदेश में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने अपना स्थायी ठिकाना बना लिया है। एजेंसी (NIA) का भोपाल में जहांगीराबाद में थाना खोल दिया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में औपचारिक रूप से अधिसूचना जारी कर दी है। इस थाने का कार्यक्षेत्र पूरा मध्यप्रदेश (entire Madhya Pradesh) रहेगा। इस थाने की स्थापना से एनआईए और मध्यप्रदेश पुलिस को तालमेल बेहतर बनाने के साथ ही राज्य में अपनी गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने में मदद मिलेगी। मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग ने औपचारिक रूप से अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि इस पुलिस थाने का नाम राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी पुलिस थाना होगा। फिलहाल इसका पता भोपाल के जहांगीराबाद स्थित ओल्ड क्राइम इन्वेस्टिगेशन विभाग में तीसरी मंजिल होगा।

 


 

9. भारतीय दवा पीने से 18 बच्चों की मौत, उज्बेकिस्तान का भारत पर बड़ा आरोप

गाम्बिया (Gambia) में 66 बच्चों की मौतों के बाद अब उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) ने भी अपने यहां बच्चों की मृत्यु के लिए एक भारतीय दवा कंपनी (Indian Pharmaceutical Company) को जिम्मेदार ठहराया है. दरअसल, उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने आरोप लगाया है कि देश में 18 बच्चों की मौत एक भारतीय दवा कंपनी द्वारा निर्मित दवाओं के सेवन से हुई है. अपने बयान में मंत्रालय ने कहा है कि Marion Biotech pvt Ltd को 2012 में उज़्बेकिस्तान में रजिस्टर्ड किया गया था. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organization) के सूत्रों ने खुलासा किया कि इस कंपनी द्वारा निर्मित ‘डॉक -1 मैक्स’ सिरप वर्तमान में भारतीय बाजार में नहीं बेचा जा रहा है. बता दें कि अक्टूबर में गाम्बिया ने आरोप लगाया था कि भारत में निर्मित सिरप से उनके यहां 66 बच्चों की मौत हो गई थी. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है कि भारतीय कफ सीरप की वजह से बच्चों की मौत हुई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था. स्टेंडिंग नेशनल कमेटी ऑन मेडिसिन के वाइस चेयरमैन डॉ. वाई के गुप्ता की अध्यक्षता में इसका गठन किया गया. जांच रिपोर्ट आने तक कंपनी का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था. इसके बाद 1, 3, 6 और 11 अक्टूबर को उस जगह का निरीक्षण किया गया, जहां इस सिरप का प्रोडक्शन किया जा रहा था. वहां से सैंपल कलेक्ट कर चंडीगढ़ की लैब में भेजे गए थे.

 

10. एक्सपर्ट ने क्यों कहा- भारत के लिए अगले 40 दिन मुश्किल

चीन-जापान समेत (Including China-Japan) कई देशों में कोरोना की नई लहर देखी जा रही है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने कहा है कि जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि जनवरी में कोरोना के केस बढ़ेंगे। पिछले ट्रेंड्स की एनालिसिस (analysis of trends) के बाद यह माना जा रहा है कि अगले 40 दिन देश के लिए मुश्किल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, देश में कोरोना की एक और लहर की स्थिति आ सकती है। एक्सपर्ट का मानना है कि ईस्ट एशिया को प्रभावित करने के बाद कोराना 30 से 35 दिनों के बाद भारत में असर दिखता है। कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 का प्रसार तेजी से होता है। ऐसे में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है। पिछले दो से तीन दिनों मे 6 हजार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 39 अंतराष्ट्रीय यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Share:

जल का अनादर न हो, प्रकृति की सदैव पूजा करना चाहिये: डॉ.मोहन भागवत

Wed Dec 28 , 2022
उज्जैन । पंच महाभूत की अवधारणा पर पर्यावरण का देशज विमर्श स्थापित करने हेतु इन्दौर (Indore) रोड स्थित मालगुड़ी डेज रिसोर्ट (Malgudi Days Resort) में अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के सारस्वत सत्र को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर-संघचालक डॉ.मोहन भागवत (Sar-Sanghchalak Dr. Mohan Bhagwat) ने कहा कि पंच महाभूतों में पैदा हुए असंतुलन से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved