इन्दोर, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। प्रदेश में 10 यूनिवर्सिटी के कुलसचिव का तबादला (transfer of registrar) किया है आज जारी हुए आदेश में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) के कुलसचिव अनिल कुमार शर्मा (Anil Kumar Sharma) को प्रभारी कुलसचिव भोज यूनिवर्सिटी भोपाल (Bhoj University Bhopal) भेजा गया है, इंदौर (Indore) में फिर से अनिल वर्मा को प्रभारी कुलसचिव बनाया गया है।
बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने यूनिवर्सिटी में कुलसचिव की तबादला सूची जारी की इसमें देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के उप कुलसचिव प्रज्वल खरे को प्रभारी कुलसचिव विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन और कुलसचिव अनिल शर्मा को भोपाल भेजा गया है इंदौर में पुराने कुलसचिव (old registrar in indore) रहे अनिल वर्मा कि फिर से तैनाती की गई है वर्मा वर्तमान में डॉक्टर बी आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान यूनिवर्सिटी (Dr. B. R. Ambedkar University of Social Sciences) महू में पदस्थ थे।
भोज यूनिवर्सिटी भोपाल से एस एस सोलंकी को डॉक्टर बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी महू में, ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी अरुण सिंह को प्रभारी कुलसचिव बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल, डॉक्टर आई के मंसूरी बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल से पंडित शंभूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी शहडोल, डअवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी रीवा श्रीमती मिर्जा नामदेव को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय यूनिवर्सिटी विक्रम विश्वविद्यालय शिरडी के बाबा को प्रभारी कुलसचिव महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक यूनिवर्सिटी उज्जैन का कुलसचिव बनाया गया है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved