जम्मू । जम्मू में (In Jammu) सुरक्षा बलों के साथ (With Security Forces) मुठभेड़ में (In Encounter) चार आतंकवादी (Four Terrorists) मारे गए (Killed)। अतिरिक्त डीजीपी (जम्मू जोन) मुकेश सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि जम्मू जिले के सिधरा इलाके में चार आतंकवादी मारे गए।
सुरक्षा बलों ने सिधरा इलाके में जम्मू से श्रीनगर जा रहे एक ट्रक की संदिग्ध गतिविधि देखी। ट्रक को रोक दिया गया और ट्रक का चालक शौच के लिए जाने के बाद भाग निकला। उन्होंने आगे बताया, “ट्रक के अंदर मौजूद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जो अब समाप्त हो गई है। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी के दौरान ट्रक में आग लग गई।”
उन्होंने कहा, “आतंकवादियों के चार शव बरामद किए गए हैं। सात एके-47 राइफल, एक एम4 राइफल, तीन पिस्टल और अन्य गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।” एडीजीपी ने कहा, “ट्रक मालिक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved