img-fluid

कल मिल सकती है प्रधानमंत्री मोदी के भाई और उनके परिवार को अस्पताल से छुट्टी

December 28, 2022


मैसूरु । प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी के भाई (Narendra Modi’s Brother) प्रह्लाद दामोदरदास मोदी (Prahlad Damodardas Modi) और उनके परिवार (His Family) को आज (Tomorrow) जेएसएस अस्पताल से (From JSS Hospital) छुट्टी मिल सकती है (Can Be Discharged) । वो एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी रोजाना प्रधानमंत्री कार्यालय को दी जा रही है।


सूत्रों ने कहा कि प्रह्लाद दामोदरदास मोदी और उनका परिवार अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अतिरिक्त दो दिनों तक मैसूरु में रहेगा, जबकि उनके पोते का इलाज गुरुवार तक जारी रहेगा। अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि घायलों को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।

हादसा मंगलवार को कड़ाकोला गांव के पास हुआ था। परिवार मर्सिडीज बेंज कार में बांदीपुर के पर्यटन स्थल की ओर जा रहा था। हादसा कार के चालक के नियंत्रण खो देने और सड़क डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ। 70 वर्षीय प्रह्लाद दामोदर दास मोदी की ठुड्डी पर चोट लग गई। उनके बेटे मेहुल प्रह्लाद मोदी (40), बहू जिनल मोदी और छह वर्षीय पोता मेनात मेहुल मोदी और ड्राइवर सत्यनारायण भी घायल हो गए। पुलिस जांच में पता चला है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है।

Share:

शाहरुख-दीपिका के गाने ‘बेशरम रंग’ पर विवेक अग्निहोत्री का तंज़, कहा- सेक्यूलर हो तो…

Wed Dec 28 , 2022
मुंबई: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान का जब से पहला गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) रिलीज हुआ है तब से इसे विवादों का सामना करना पड़ रहा है. दीपिका के पहने आउटफिट के कारण लगातार गाने का विरोध हो रहा है. वहीं फिल्म के बायकॉट की भी मांग उठ रही है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved