img-fluid

Toyota Innova का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च, अब कम पिएगी पेट्रोल, जानें कितनी है कीमत

December 28, 2022

नई दिल्ली: टोयोटा ने इनोवा का हाइब्रिड मॉडल बुधवार को लॉन्च कर दिया है. नई इनोवा को इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HyCross) नाम दिया गया है. कंपनी नवंबर में ही इससे पर्दा उठा दिया था, लेकिन आज इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है. इनोवा के इस हाइब्रिड मॉडल की खासियत यह है कि यह सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसका मतलब है कि यह खुद से चलते-चलते चार्ज होती है. इससे माइलेज बढ़ जाता है.

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होकर 28.97 लाख रुपये तक जाएगी. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन तीन वेरिएंट्स ZX(O), ZX और VX में उपलब्ध होगा. VX वेरिएंट को 7-सीटर और 8-सीटर मॉडल में बेचा जाएगा. इसके अलावा पेट्रोल मॉडल दो ट्रिम्स G और GX में उपलब्ध होगा, दोनों मॉडल 7-सीटर और 8-सीटर में उपलब्ध होंगे.

कितना मिलेगा माइलेज?
नई इनोवा में 2 इंजन ऑप्शन मिलेंगे. सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन को 2.0-लीटर 4-सिलेंडर गैसोलीन इंजन से जोड़ा गया है, जो 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है. हालांकि, इसके निचले वेरिएंट में हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन नहीं मिलेगा. इसमें महज 16.13 किमी प्रति लीटर का माइलेज ही मिलेगा. टोयोटा ने इनोवा को अब डीजल इंजन के साथ बंद कर दिया है.


इनोवा के लिए मिलेंगे कई कलर ऑप्शन
नई इनोवा हाईक्रॉस कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें सुपर व्हाइट, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, एटिट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, ग्रेड ब्रॉन्ज मैटेलिक और एक ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक है. इंटीरियर 2 कलर स्कीम चेस्टनट और ब्लैक एंड डार्क चेस्टनट में तैयार किए गए हैं.

8 साल की वारंटी पर आ रही कार
टोयोटा इनोवा पर 3 साल या 100,000 किलोमीटर की वारंटी और 5 साल या 220,000 किलोमीटर तक की एक्सटेंड वारंटी, 3 साल तक फ्री रोड साइड सर्विस और हाइब्रिड मॉडल की बैटरी पर 8 साल या 160,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है.

ड्राइविंग और सिटिंग क्वालिटी भी पहले से बेहतर
इनोवा हाईक्रॉस टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर या TNGA चेसिस पर बनी है. Innova Crysta लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनी थी, जिस पर Fortuner SUV और Hilux पिक-अप ट्रक को भी बनाया जाता है. TNGA प्लेटफॉर्म एक मोनोकॉक चेसिस है, जिसने इनोवा हाइक्रॉस की ड्राइविंग और सिटिंग क्वालिटी में सुधार किया है.

Share:

5G रोलआउट से पहले राज्यों को केंद्र ने दिया ऐसा आदेश, ₹3000 करोड़ तक की होगी बचत

Wed Dec 28 , 2022
नई दिल्ली: देशभर में 5जी सर्विस (5G Service in India) रोलआउट होने से पहले केंद्र सरकार ने राज्यों को एक अहम निर्देश दिया है, जिसके कार्यान्वयन से करीब 3000 करोड़ रुपये बचाए जा सकते हैं. जल्द ही देश में किसी प्राधिकरण को अगर बिजली के तार, पानी की पाइपलाइन या गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved