img-fluid

बाइक सवारों को टैंकर ने कुचला, एक की मौत

December 28, 2022

सिमरोल में आईआईटी पार्क के पास देर रात हादसा
इन्दौर।  समीपस्थ सिमरोल (Simrol) स्थित आईआईटी (IIT) के सामने देर रात इन्दौर (Indore) आ रहे दो बाइक सवार युवक सडक़ हादसे का शिकार हो गए। उनमें एक की मौत (Death) हो गई, जबकि उसके साथी की हालत गंभीर बनी हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 11 बजे की बताई जा रही है, जब इन्दौर आ रहे पालदा (Palda) चितावद निवासी 24 वर्षीय राजा पिता कमल खेड़े और उसके साथी विजय दादले की अचानक आईआईटी के सामने बाइक फिसल गई। उसी दौरान पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया। राजा की मौके पर मौत हो गई , जबकि विजय को 108 की मदद से एमवाय भिजवाया गया। सिमरोल थाना प्रभारी आरएसएन भदौरिया ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों युवक कहां से आ रहे थे। वहीं पुताई करतेसमय ऊंचाई से गिरने के कारण 3 दिन पूर्व जिस मजदूर की मौत हो गई थी उसकी आज सुबह भोपाल से आए परिजनों ने एम वाय स्थित मच्र्युरी रूम में पहुंचकर शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि उसका नाम सोनू मसानिया है और वह परदेशीपुरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने मर्ग कायम किया है ।

Share:

प्रतिबंधित ई-सिगरेट और हुक्का बेच रहा युवक पुलिस की गिरफ्त में

Wed Dec 28 , 2022
इन्दौर। विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने प्रतिबंधित ई-सिगरेट (E-Cigarette)  और हुक्का बेचने वाले पानवाले को रंगेहाथ दबोचते हुए उसे हवालात में डाला है। विजय नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि बाम्बे अस्पताल (Bombay Hospital) के नजदीक स्थित पाश्र्वनाथ पान भण्डार नामक दुकान पर प्रदेशभर में प्रतिबंधित हुक्का और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved