• img-fluid

    तुनिषा शर्मा का मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार, आखिरी विदाई देने पहुंचे कई सेलेब्स

  • December 27, 2022

    मुंबई: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को अपने शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. आज एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया. इसी के साथ आज तुनिषा शर्मा पंच तत्व में विलीन हो गईं. 20 साल की एक्ट्रेस की मौत ने उनके परिवार, करीबियों और फैंस को काफी बड़ा झटका दिया है. कोई इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा है कि इतनी प्यारी तुनिषा अब इस दुनिया में नहीं रहीं.

    बता दें कि अंतिम संस्कार के दौरान तुनिषा की मां को चक्कर आ गया था. फिर वहां मौजूद तुनिषा के साथी कलाकारों ने उनको संभाला. किसी तरह उन्हें होश में लाया गया और फिर मां के सामने बेटी का अंतिम संस्कार किया गया.

    तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर लेने के लिए उनका परिवार अस्पताल पहुंचा था. वहीं एक्टर विशाल जेठवा और एक्टर शिविन नारंग तुनिषा के घर पहुंचे थे. तुनिषा का पार्थिव शरीर पहले उनके घर पर ही था. जहां से शाम चार बजे के बाद अंतिम यात्रा पर निकाला गया. बता दें कि एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार गोड़देव स्मशान भूमि में किया गया है. जो उनकी बिल्डिंग से महज एक किलोमीटर की दूरी पर ही मौजूद है.


    शीजान का परिवार भी अंतिम विदाई देने पहुंचा
    वहीं, इस मामले में एक के बाद एक नया खुलासा हो रहा है. आरोपी शीजान जो रिमांड में है उसने पुलिस को बताया है कि उनका और तुनिशा का ब्रेकअप तीन महीने के अंदर ही हो गया था और दोनों के बीच में उम्र का भी फासला था. बता दें कि तुनिषा को अंतिम विदाई देने टीवी के तमाम सितारे पहुंचे थे. साथ ही, शीजान का परिवार भी पहुंचा था.

    तुनिषा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया में काम करना शुरू किया था. वह भारत के वीर पुत्र- महाराणा प्रताप, इश्क़ सुभान अल्लाह, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाब और महाराणा रंजीत सिंह और चक्रवती अशोक सम्राट जैसे फेमस शोज में काम किया है. वह कैटरीना कैफ की फिल्मों फितूर, बार बार देखो से लेकर सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में भी काम किया है.

    Share:

    वजन और चर्बी को तेजी से करना चाहते हैं कम? तो बेहद काम आएंगी किचन में रखी ये पांच चीजें

    Tue Dec 27 , 2022
    नई दिल्ली। आज के समय में हर कोई फिट रहना चाहता है. वजन कम (lose weight) करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके आजमाते हैं लेकिन वास्तव में हम जो अपने शरीर को देते हैं, हमारा शरीर हमें वही वापस करता है. इसलिए अगर आप अपनी बॉडी को फिट रखना चाहते हैं तो आपको अपने शरीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved