img-fluid

क्या 24 घंटे में बंद हो जाएगा BSNL का सिम? यूजर्स को आ रहे हैं SMS, जानें पूरा मामला

December 27, 2022

नई दिल्ली: क्या सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल बिकने जा रही है? कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि कई लोगों को BSNL के SIM बंद होने के मैसेज आ रहे हैं. उन SMS में ये बताया जा रहा है कि बीएसएनएल के सिम अगले 24 घंटे में बंद कर दिए जाएंगे. इसमें TRAI के हवाले से बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से इस संबध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

मैसेज में लिखा है कि जिन ग्राहक ने KYC अपडेट नहीं किया है, उनका नंबर 24 घंटे में ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसे लेकर कई बीएसएनएल यूज़र परेशान भी हैं. लेकिन उन्हें फिक्र करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि ये दावा फर्जी है. PIB ने इसे लेकर फैक्ट चेक किया है, और ऐसे किसी दावे को फेक बताया है.

PIB ने ट्वीट के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है, और बताया है कि BSNL ने ऐसा किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं भेजा है. साथ ही ये भी कहा जा गया है अपनी बैंक और निजी जानकारी शेयर न करें. बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट का खुलासा करके लोगों को अलर्ट करती है.


जालसाज़ इकट्ठा करते हैं निजी जानकारियां
सोशल मीडिया फर्जी खबरें काफी तेज़ी से फैलती है, और जालसाज इसका फायदा उठा कर ठगी करता है. एक्सपर्ट का मानना है कि साइबर अपराधी का मकसद केवाईसी के नाम पर लोगों की निजी जानकारी इकट्ठा करना है, जिससे वह उनकी बैंक डिटेल को हासिल करके उन्हें बड़ी चपत लगा सके.

इसलिए यूज़र्स को हमेशा सलाह दी जाती है कि ऐसे किसी भी अनजान व्यक्ति से फोन नंबर, बैक डिटेल, नाम, डेट ऑफ बर्थ की डिटेल न शेयर करें. साथ ही फोन पर किसी भी तरह के OTP को भी किसी और के साथ साझा नहीं करना चाहिए.

Share:

शिमला की 28 साल की युवती से चंडीगढ़ में हुआ गैंगरेप, जॉब के लिए आई थी पीड़िता

Tue Dec 27 , 2022
चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश की युवती (Girl) के साथ चंडीगढ़ (Chandigarh) में गैंगरेप (Gang Rape) की घटना सामने आई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि युवक का साथी फरार है. मामला सेक्टर-39 का है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है औऱ दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. जानकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved