मुंबई। इस समय बॉलीवुड (Bollywood) बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है, पहले जहाँ कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ठप पड़ गया तो वहीँ बॉलीवुड (Bollywood) से जुड़ी कई हस्तियों की मौत ने भी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया है। सबसे ज्यादा मामला बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Death of Sushant Singh Rajput) को लेकर चर्चा में रहा था।
आपको बता दें कि बॉलीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इस खबर ने न सिर्फ सुशांत के परिवार बल्कि उनके फैंस और पूरी इंडस्ट्री को झकझोर दिया दिया था, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक बार फिर प्रशन चिन्ह खड़े होने लगे हैं।
We have to make sure safety of RoopKumar Shah is insured. 🙏 CBI Make SSRCase TimeBound @narendramodi @AmitShah #SushantSinghRajput https://t.co/suY8sCuwrU
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) December 26, 2022
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है एक्टर का पोस्टमार्टम करने वाली टीम के मेंबर ने बड़ा दावा कर दिया है। कूपर अस्पताल में जून 2020 में सुशांत का पोस्टमार्टम किया गया था। उस दौरान कहा गया था कि एक्टर के शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं। ये मामला आत्महत्या का लग रहा है। कूपर अस्पताल के मॉर्चुअरी स्टाफ मेंबर रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत की मौत सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर था। ऐसे में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रूपकुमार की सुरक्षा को लेकर मांग की है।
We stand together as a nation for CBI Enquiry! Demanding an unbiased investigation is our right and we expect nothing but the truth to come out. 🙏 #CBIForSSR #Warriors4SSR #justiceforSushanthSinghRajput @PMOIndia @narendramodi @AmitShah pic.twitter.com/5WgkaUQybJ
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) August 13, 2020
आपको बता दें कि हाल ही में रूपकुमार शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रूपकुमार शाह कह रहे हैं, ‘जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, तब हमें कूपर अस्पताल में 5 शव पोस्टमार्टम के लिए मिले थे। इसमें से एक वीआईपी शव था। जब हम पोस्टमार्टम करने के लिए गए तो पता चल कि ये शव सुशांत का था। उनके शरीर पर कई निशान थे। गले पर भी दो-तीन निशान थे।
वीडियो के वायरल होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया है। श्वेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा, ‘हमें इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि रूपकुमार शाह सुरक्षित रहें। सीबीआई सुशांत के केस को समय से बंधा बनाए।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved