img-fluid

सर्बिया में जहरीली गैस के लीक से दर्जनों लोग बीमार, आपात स्थिति घोषित, हाईवे-स्कूल बंद

December 27, 2022

पिरोट। सर्बिया (Serbia) के पिरोट में बड़ा हादसा हो गया. यहां अमोनिया गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. अफरा-तफरी के बीच करीब 15 लोगों को अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है. इस जहरीली गैस के चलते दर्जनों लोग बीमार हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुल्गारिया से सर्बिया ट्रैक पर अमोनिया (ammonia) ले जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी, इसके चलते ज्वलनशील और जहरीली गैस (poisonous gas) फैल गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बुल्गारिया बॉर्डर के पास ईस्टर्न सिटी पिरोट में अमोनिया गैस रिसाव के बाद आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. साथ ही अप्रिय घटना से बचने के लिए पूर्वी सर्बिया में स्कूलों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों के साथ बंद करने के आदेश दिए गए हैं.


इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्री गोरान वेसिक (Infrastructure Minister Goran Vesik) ने कहा कि घटनास्थल पर स्थिति से निपटने और आगे के नुकसान को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हादसा शायद खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से हुआ है. हालांकि इस बारे में जांच की जाएगी कि क्या अमोनिया गैस के ट्रांसपोर्टेशन के लिए सख्त प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया था.

अधिकारियों ने कहा कि पिरोट में कई स्थानों पर इस बात की जांच की गई कि आसपास के वातावरण में अमोनिया गैस है. तो इसके बहुत साक्ष्य नहीं मिले. लेकिन फिर भी स्थानीय अधिकारियों ने अभी भी लोगों को सतर्क रहने और घर के अंदर रहने की सलाह दी है. जबकि स्कूल और अन्य सार्वजनिक संस्थान बंद हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक अमोनिया गैस के रिसाव के चलते 50 से ज्यादा लोग अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे. जबकि 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि क्षेत्र के लोगों को भी सलाह दी गई है कि वे फिलहाल नल का पानी न पिएं या खान पकाने के लिए इसका इस्तेमाल न करें.

Share:

देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल आज, कोरोना प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों की होगी जांच

Tue Dec 27 , 2022
नई दिल्‍ली । चीन (China) में कोरोना महामारी (corona Epidemic) से ‘सुनामी’ का खतरा पल-पल गहराता जा रहा है। भारत (India) भी कोरोनो के खतरे को कम नहीं लेना चाहता। इसीलिए केंद्र सरकार (central government) की पहल पर कोरोना प्रबंधन (corona management) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज देशभर के अस्पतालों (hospitals) में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved