img-fluid

इस प्रदेश में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गाइडलाइन जारी, पब्लिक प्लेस में अनिवार्य हुआ मास्क

December 26, 2022

कर्नाटक: कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपने पैर फैलाना शुरू कर दिया है. चीन में बिगड़े हालातों को देखते हुए भारत समेत पूरी दुनिया के लोग डरे हुए है. केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दे दिया गया है. कर्नाटक सरकार ने कोरोना संकट के बीच नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी की है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत रात 1 बजे तक ही न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसके अलावा अब राज्य में कई जगहों पर मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है.

राज्य सरकार ने सोमवार यानी आज से राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों, मॉल और मूवी थिएटर जैसे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया. यही नही नए साल के जश्न से पहले, पब, बार और रेस्तरां में मास्क अनिवार्य कर दिया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “घबराने की जरूरत नहीं, बस सावधानी बरतनी होगी.”

लोगों से सावधानी बरतने की अपील
यही नहीं मंत्री ने यह भी आदेश दिया है कि नए साल की रात को जश्न रात एक बजे तक खत्म हो जाना चाहिए. इससे पहले कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने कहा था, लोगों को बूस्टर डोज देने के लिए हर जिले में बड़े पैमाने पर शिविर का आयोजन किया जाएंगा, उन्होंने कहा था कि मास्क पहनना, दूरी बनाए रखना और अन्य प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की जाएगी.


22 दिसंबर को अनिवार्य हुआ था फेस मास्क
आपकों बता दें कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को बंद जगहों और वातानुकूलित कमरों में फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है. सरकार सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 से निपटने के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए मॉक ड्रिल भी करेगी.

देश में कोरोना के कितने केस?
मंत्री ने यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिसंबर में कुल 12 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ने कोविड-19 का टेस्ट किया गया.सभी सकारात्मक मामलों के नमूने वेरिएंट को ट्रैक करने और पहचानने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे.देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 196 नए केस मिले है.स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए आंकड़ों के अनुसार, बीते दिनों एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. एक्टिव केस मामूली रूप से घटकर 3,428 हो गए.

Share:

आर्कटिक तूफान से अमेरिका व कनाडा में 38 लोगों की मौत

Mon Dec 26 , 2022
वाशिंगटन । अमेरिका और कनाडा के कई हिस्सों में (In many parts of the US and Canada) आए भयंकर आर्कटिक तूफान (Severe Arctic Storm) से 38 लोगों की मौत हो गई (38 People Died) । 38 मृतकों में से 34 अमेरिका के हैं (34 of the 38 Dead are from America) । इनमें से अधिकांश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved