• img-fluid

    वीर बाल दिवस से आकाश जैसी अनंत प्रेरणा जुड़ी हैं – पीएम नरेंद्र मोदी

  • December 26, 2022


    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कहा कि शहीदी सप्ताह (Martyr’s Week) और वीर बाल दिवस (Veer Bal Diwas) हमारी सिख परंपरा के लिए (For Our Sikh Tradition) भावों से भरा जरूर है (Definitely Full of Emotion), लेकिन इससे आकाश जैसी (Like the Sky) अनंत प्रेरणा (Infinite Inspiration) जुड़ी हैं (Is Attached) ।


    वीर बाल दिवस हमें याद दिलाएगा कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय आयु मायने नहीं रखती। यह याद दिलाएगा कि दस गुरुओं का योगदान क्या है । वे ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे ।

    मोदी ने कहा कि औरंगजेब के आतंक की ख़िलाफ़ भारत को बदलने के उसके मंसूबों के ख़िलाफ़ गुरु गोविंद सिंह जी पहाड़ की तरह खड़े थे, लेकिन जोरावर और फतेह सिंह साहब जैसे कम उम्र के बालकों से औरंगजेब की क्या दुश्मनी हो सकती थी? दो निर्दोष बालकों को दीवार में ज़िंदा चुनवाने जैसी दरिंदगी क्यों की गई?

    पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी राष्ट्र की पहचान उसके आर्दशों, मूल्यों, सिद्धांतों से होती है। हमने इतिहास में देखा है कि किसी राष्ट्र के मूल्य बदल जाते हैं तो कुछ ही समय में उसका भविष्य भी बदल जाता है। यह मूल्य सुरक्षित तब रहते हैं जब वर्तमान पीढ़ी के सामने अपने अतीत आदर्श स्पष्ट रहते हैं ।

    Share:

    AMU फिर विवादों में घिरा, कश्मीरी और गाजीपुर के छात्रों के बीच चले लात-घूंसे

    Mon Dec 26 , 2022
    अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्रों के साथ हुए मारपीट की घटना के विरोध में आज दर्जनों की तादाद में कश्मीरी छात्र सेंचुरी गेट पर एकत्रित हुए. जहां उन्होंने सेंचुरी गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, कश्मीरी छात्र ने आरोप लगाया कि पीएचडी के छात्र के साथ एक दिन पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved