नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के नए कोच साउथ अफ्रीका के मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) होंगे…यह लगभग तय हो चुका है. पीसीबी का चेयरमैन बनते ही नजम सेठी ने मिकी ऑर्थर को हेड कोच का ऑफर दिया था. पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक, आर्थर ने यह प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. वह अभी इंग्लैंड की कांउटी टीम डर्बीशायर के साथ काम कर रहे हैं. पाकिस्तान के मौजूदा हेड कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) का पीसीबी से अनुबंध फरवरी तक है. माना जा रहा है इसके बाद मिकी ऑर्थर टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
पाकिस्तान टीम के साथ मिकी ऑर्थर का ये दूसरा कार्यकाल होगा. नजम सेठी ने ही पीसीबी चेयरमैन रहते हुए पहली बार ऑर्थर को टीम का हेड कोच बनाया था. वह मई 2016 से 2019 तक टीम के साथ रहे. उनके वक्त में पाकिस्तान टीम ने टेस्ट और वनडे में नंबर वन रैंकिंग हासिल की थी. ऑर्थर के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि 2017 में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतना रही थी. उस वक्त टीम के कप्तान सरफराज अहमद थे. लंबे अरसे बाद सरफराज की भी टेस्ट टीम में वापसी हो चुकी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद रिजवान की जगह सरफराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का आरोप
मिकी ऑथर्र के पहले कार्यकाल में उन पर पाकिस्तान टीम में फूट डालने का आरोप लगा था. पूर्व क्रिकेटर अब्दुल कादिर ने एक्सप्रेस न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था, मिकी आर्थर ने पाकिस्तान टीम को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने मिकी पर अहमद शहजाद, उमर अकमल, सलमान बट जैसे सीनियर खिलाड़ियों को एक साथ टीम से बाहर करने का आरोप लगाया था. इसके अलावा, ऑर्थर की टीम के कुछ खिलाड़ियों से खटपट की खबरें भी चर्चा में रही थीं.
‘कोचिंग प्रोफेशनल बिजनेस है, इससे समझौता नहीं’
पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरा हमेशा से ये मानना रहा है कि नेशनल टीम के लिए हमें विदेशी कोच चाहिए, पाकिस्तानी स्टार नहीं. कोचिंग प्रोफेशनल बिजनेस है और हमारे पास कोई क्वालीफाइड कोच नहीं है, अलबत्ता स्टार जरूर मौजूद हैं. ये 2 अलग-अलग चीजें हैं. उन्होंने कहा, पीसीबी चेयरमैन रहते हुए मैंने मिकी आर्थर के साथ 4-5 विदेशी कोच को टीम से जोड़ा था. इसके नतीजे भी मिले. विदेशी कोच दोस्ती यारी नहीं देखते हैं और हमारे कल्चर में यह चीज हद से ज्यादा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved