• img-fluid

    कोई विरोध नहीं…स्वागत सत्कार के साथ हुआ भूमि पूजन

  • December 26, 2022

    • विधायक में ग्राम चौकी में किया 72 लाख की पेयजल योजना व अन्य कार्यों का भूमि पूजन

    नागदा। एक दिन पूर्व जिस भूमिपूजन को लेकर विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को गाँव में घुसने नहीं देने और जूते की माला पहनाने की चेतावनी दी जा रही थी, उसी चौकी गाँव में दूसरे ही दिन विधायक ने स्वागत सत्कार, आतिश बाजी और बड़ी संख्या में मौजूद गाँव वालों की उपस्थिति में भूमिपूजन कर अपनी लोकप्रियता का अहसास करा दिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में पेयजल योजना की प्रशासकीय व तकनीकी स्वीकृति हो चुकी है। विगत दिनों 56 करोड़ की लागत से 85 गांवों की पेयजल योजना की स्वीकृति हुई है और शेष बचे 18 गांवों की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। प्रशासकीय स्वीकृति भी शीघ्र मिलेगी तथा क्षेत्र का एक भी गांव ऐसा नहीं रहेगा जो पेयजल योजना से जुड़ा हुआ नहीं रहेगा।


    ग्राम चौकी में 72 लाख की लागत से नलजल पेयजल योजना शीघ्र क्रियान्वयन होने पर घर-घर नलों से पानी मिलेगा। मांगलिक कार्यों हेतु आदर्श ग्राम योजना के तहत 25 लाख की लागत से अम्बेडकर सामुदायिक भवन व विधायक निधि 3 लाख एवं मनरेगा से सीसी रोड का निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया। श्री गुर्जर ने कहा कि राजनीति से परे हटकर कार्य करने की हमारी प्रद्धति रही है। चुनाव के पश्चात किसी भी पार्टी का जनप्रतिनिधि हो उसको पूर्ण रूप से मान सम्मान दिया जाता है। केन्द्र व राज्य शासन द्वारा जारी प्रोटोकॉल की अपने-अपने हिसाब से व्याख्या कर रखी है। उसके बावजूद भी हम सभी लोगों के साथ लेकर क्षेत्र के उन्नती, विकास के लिए कार्य करते हैं। गांव पहुँचने पर ग्रामवासियों द्वारा आतिशबाजी कर, पुष्पवर्षा व ढोलों की थाप से विधायक गुर्जर तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।

    Share:

    जिले के सभी 19 मंडलो के अधिकांश बूथों पर मनाई अटलजी की जयंती

    Mon Dec 26 , 2022
    भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिले के सभी 19 मंडलो में एवं जिले के सभी मंडलो के अधिकांश सीहोर। भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिले के सभी 19 मंडलो में एवं जिले के सभी मंडलो के अधिकांश बूथों पर आज अटलजी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। प्रदेश-जिला नेतृत्व के आह्वान पर भारत रत्न, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved