नई दिल्ली: सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की मां मीनल गावस्कर (Minal Gavaskar) का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. मीनल उम्र संबंधी बीमारियों (age related diseases) से ग्रसित थीं. सुनील गावस्कर अंतिम घड़ी में मां के साथ नहीं थे क्योंकि वह बांग्लादेश दौरे पर थे, जहां उन्हें कमेंट्री करने की जिम्मेदारी (commentary responsibility) मिली थी. मीनल भारत के पूर्व विकेटकीपर माधव मंत्री की सगी बहन थीं. मीनल गावस्कर तीन बच्चों सुनील (बेटे), नूतन और कविता (बेटियां) की मां थीं. देखा जाए तो मीनल गावस्कर पिछले एक साल से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं (health problems) से जूझ रही थीं.
2022 के आईपीएल सीजन (IPL season of 2022) के दौरान ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गावस्कर उस समय आईपीएल में कमेंट्री कर रहे थे. ऐसे में अपनी बीमार मां को देखने के लिए वह बायो-बबल छोड़कर बाहर निकल आए थे. गावस्कर इसके चलते आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मैचों में कमेंट्री नहीं कर पाए थे.
सुनील गावस्कर के क्रिकेटिंग करियर को आकार देने में पिता मनोहर गावस्कर के साथ ही मां मीनल का भी अहम योगदान रहा. सुनील गावस्कर बचपन में टेनिस गेंदों से खेलते थे और उनकी मां उन्हें गेंदबाजी किया करती थीं. एक बार टेनिस बॉल गावस्कर की मां की नाक पर लग गई और खून बहने लगा. नन्हे गावस्कर डर गए थे, लेकिन मां ने अपना खून पोंछने के बाद बेटे को गेंद फेंकना जा रखा.
सुनील गावस्कर एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीन बार टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े. 1971 में उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 और 220 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में भी उन्होंने 111 और 137 रन बनाए थे. बाद में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने में कामयाब रहे थे. कोलकाता टेस्ट में उन्होंने 107 और 182 रनों की पारियां खेली थीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved