• img-fluid

    ताजा शोध में किया खुलासा, भारत में भी असर दिखा सकता है BF.7 वैरिएंट ?

  • December 26, 2022

    नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट BF.7 के कारण चीन में हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को ना दवाए मिल रहीं और ना ठीक तरह से इलाज मिल पार रहा है। अस्‍पतालों में जगह नहीं (no room in hospitals) मरीजों को जमीन पर ही लिटाया जा रहा है। हर दिन चीन में करोड़ों मरीज सामने आ रहे हैं।

    मीडिया खबरों की माने तो अकेले झेजियांग प्रांत (Zhejiang Province) में ही हर दिन लगभग 10 लाख नए मामले आ रहे हैं। पूरे देश में कोराना मामलों के चलते लगातार संक्रमण बढ़ने से अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है और लोगों को इलाज के लिए एक से दूसरे शहर तक जाना पड़ रहा है, कुल मिलाकर चीन में कोरोना महामारी अब तक का सबसे बड़ा हमला कर रहा है। चीन को हालत को देखते हुए दूसरे पड़ोसी देश भी चितिंत होने लगे हैं, कोरोना को देखते भारत जैसे देश ने भी सतर्कता बरती शुरू कर दी है।



    चीन में खतरनाक रूप से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 का असर भारत में भी पड़ेगा? इसे लेकर भारतीयों में उलझन भी है और डर भी, हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि चीन जितना बुरा हाल भारत में नहीं होने वाला, इसके बाद हाल ही में एक नई सोध ने सरकार चिंता में डाल दिया है।

    विशेषज्ञों का मानना ​​​​है कि भारत में कोविड की स्थिति चीन की तरह खराब नहीं हो सकती है। क्योंकि पड़ोसी देश चीन में बढ़ते मामलों में स्पाइक चलाने वाला प्राथमिक वैरिएंट भारत के लिए नया नहीं है। सीएसआईआर- सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारतीय पहले ही इस वैरिएंट के स्पाइक को अपने शरीर में झेल चुके हैं। हमारे शरीर में इस वैरिएंट के खिलाफ एम्युनिटी विकसित हो चुकी है।

    भारत में ज्‍यादा असर नहीं दिखा सकता BF.7
    हाल ही के ताजा रिसर्च में विशेषज्ञों का कहना है कि BF.7 वैरिएंट और ओमिक्रॉन BA.5 में स्पाइक लगभग समान है। इस वैरिएंट के खिलाफ भारतीयों में एम्युनिटी पहले ही विकसित हो चुकी है, क्योंकि ओमिक्रॉन लहर के दौरान भारतीयों ने इस वैरिएंट का सामना किया है। भारत में BF.7 वैरिएंट से संक्रमित चार लोग पाए गए थे। लेकिन अब वे ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा संक्रमण की गंभीरता उतनी नहीं है, जितना डेल्टा के साथ हुआ करती थी।

    भारत ने देखी डेल्टा और ओमिक्रॉन लहर
    शोध विशेषज्ञ का कहना है कि हमनेडेल्टा लहर देखी है जो एक बड़ी लहर थी। फिर हमने टीकाकरण करवाया। फिर ओमिक्रॉन लहर आई और हमने बूस्टर खुराक ली। हम कई मायनों में अलग हैं। चीन में जो हो रहा है, हो सकता है कि उसकी वजह से भारत में न हो।”

    कोरोना को देखते हुए पीएम मोदी की लोगों से अपील
    कोरोना रिटर्न को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में लोगों से कोरोना को लेकर अलर्ट रहने को कहा। उन्होंने लोगों से अपील की कि मास्क जरूर पहने और कोरोना नियमों का पालन करते रहे।

    Share:

    NPS में निवेश कर भविष्य को कर सकते है आर्थिक रूप से सुरक्षित, ये है बेस्‍ट पेंशन स्कीम

    Mon Dec 26 , 2022
    नई दिल्‍ली । भारत (India) में नौकरीपेशा लोग (working people) 50 से 65 साल की उम्र के बीच रिटायर होते हैं. अधिकतर लोग नौकरी के दौरान ही रिटायरमेंट (Retirement) के बाद के लिए प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं. ताकी जिंदगी की उनकी दूसरी पारी भी शानदार तरीके से गुजरे. बुढ़ापे में आपको किसी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved