नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बोक्सबर्ग में गैस सिलेंडरविस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला (Health Minister Joe Fahla) ने रविवार को यह जानकारी दी। शनिवार को गौटेंग प्रांत के बोक्सबर्ग में पुल के नीचे गैस सिलेंडरों (gas cylinders) से लदा ट्रक फंस गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई और विस्फोट हुआ, जिसने आस-पास के बुनियादी ढांचे को जला दिया।
टैंबो मेमोरियल अस्पताल के मरीज चपेट में आए
रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित टैंबो मेमोरियल अस्पताल (Tambo Memorial Hospital) के कुल 24 मरीज और 13 कर्मचारी इस विस्फोट की चपेट में आ गए। फाहला ने कहा, दुख की बात है कि घायल कर्मचारियों में से एक ड्राइवर और दो नर्सों की और मौत हो गई है, जिससे मौत का आंकड़ा 15 पहुंच गया है।
अस्पताल को पहुंचा नुकसान
विस्फोट से अस्पताल के ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है। फाहला ने कहा कि इस पर एक रिपोर्ट अगले सप्ताह जारी की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved