श्रीनगर । सेना (Army) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामुला में (In Baramulla) तलाशी के दौरान हथियारों और गोला-बारूद (Arms and Ammunition) की एक बड़ी खेप (A Huge Consignment) बरामद की गई (Recovered) ।
बारामूला शहर में सेना के 19 इन्फैंट्री डिवीजन के मुख्यालय में रविवार को एक मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए जीओसी मेजर जनरल, अजय चंदपुरिया ने कहा कि सैन्य खुफिया और केंद्रीय एजेंसियों से खुफिया जानकारी के आधार पर मस्जिद नाला क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। यह क्षेत्र नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब हथलंगा गांव का है, जहां भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
जीओसी ने कहा, “इलाके में घर हैं। हमारे ऑपरेशन को ऑप्टिकल इंटेलिजेंस से मदद मिली।” तलाशी अभियान में भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ, जिसमें 24 मैगजीन और 560 जिंदा कारतूस के साथ आठ एके सीरीज राइफल, 24 मैगजीन और 244 जिंदा राउंड के साथ 12 चाइनीज हैंड ग्रेनेड, नौ चाइनीज हैंड ग्रेनेड और पांच पाकिस्तानी हथगोले शामिल थे।
दिलचस्प बात यह है कि बरामद किए गए 81 गुब्बारों पर ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा हुआ था, जिस पर पाकिस्तानी झंडा बना हुआ था। पाकिस्तानी निशान वाले पांच बोरे भी मिले हैं। एसएसपी बारामुला, रईस मुहम्मद भट ने कहा कि गुब्बारे, जो आम तौर पर जम्मू की तरफ अधिक बार भेजे जाते हैं, पहली बार घाटी की तरफ भेजे गए हैं। यह शायद कुछ प्रचार को फिर से भड़काने के एक तरह के प्रयास की ओर इशारा करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved