कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति (Katrina Kaif and Vijay Sethupathi) की आगामी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है। इस बीच मेकर्स ने शनिवार को फिल्म का पहला पोस्टर जारी (poster released) कर दिया है।
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति (Katrina Kaif and Vijay Sethupathi) की आगामी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है। इस बीच मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। फिल्म के इस पोस्टर में दो हाथ नजर आ रहे हैं और उनके हाथों में जाम का ग्लास है । पोस्टर को कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा- ‘हम इस क्रिसमस पर फिल्म रिलीज करना चाहते थे … लेकिन एक ट्विस्ट है 🙂 जल्द ही सिनेमाघरों में मिलते हैं! #क्रिसमस की बधाई।’
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे अगले साल यानी साल 2023 में रिलीज करने का फैसला लिया है। ‘मेरी क्रिसमस’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म के जरिये कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे।
‘मेरी क्रिसमस’ का निर्माण रमेश तौरानी के टिप्स इंडस्ट्रीज द्वारा माचिस पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया जा रहा है।फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved