• img-fluid

    अफगानिस्तान में छात्राओं की पढ़ाई के बाद अब नौकरियों पर प्रतिबंध

  • December 25, 2022

    वाशिंगटन। अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता में आते ही तालिबान ने अपनी औकात दिखानी शुरू कर दी है। तालिबान सरकार (Taliban government) ने ऐसे कई निर्णय लिए हैं जिनसे यहां की आम जनता परेशान तो है ही साथ ही दुनिया भी चिंतित होने लगी है।

    आपको बता दें कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान सरकार ने यहां छात्राओं की शिक्षा पर प्रतिबंध (education ban) लगाने यानी शिक्षाबंदी (education ban) किये जाने से दुनिया चिंतित है। अब तो यह भी खबर आ रही है कि महिलाओं को नौकरी करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। संयुक्त राष्ट्र संघ (UN), संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), कतर और भारत ने खुलकर इस तालिबानी फैसले का विरोध किया है।

    अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता संभाल रहे तालिबान ने अफगानिस्तान में छात्राओं के विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा प्राप्त करने पर रोक लगा दी है। अफगानिस्तान में तालिबान प्रशासन ने शनिवार को स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) में महिलाओं के काम करने पर रोक लगा दिया है। तालिबान प्रशासन की तरफ से सभी एनजीओ को कहा गया है कि “अगली सूचना तक” महिला कर्मचारियों के काम पर आने पर तुरंत प्रतिबंध लगाएं।
    अफगान अर्थव्यवस्था मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुलरहमान हबीब ने एक पत्र में कहा कि गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) की महिला कर्मचारियों को अगली सूचना तक काम करने की अनुमति नहीं है क्योंकि कुछ संगठन अपनी महिला कर्मचारियों के लिए अनिवार्य इस्लामी हिजाब या ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे थे।

    इस पूरे मामले को लेकर अमेरिका ने तालिबान के इस फैसले को अक्षम्य करार देकर इसकी निंदा की है।
    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ट्विटर पर कहा कि वह “बेहद चिंतित” करने वाला कदम है और यह कदम “लाखों लोगों के लिए महत्वपूर्ण और जीवन रक्षक सहायता को बाधित करेगा।” उन्होंने कहा ,”महिलाएं दुनिया भर में मानवीय कार्यों के लिए केंद्रीय हैं। यह निर्णय अफगान लोगों के लिए विनाशकारी हो सकता है।”

    अमेरिकी राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस (White house ) के प्रवक्ता एड्रिएन वाटसन ने कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में महिलाओं और लड़कियों पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने और उन्हें अपने मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता का प्रयोग करने से रोकने के लिए तालिबान नेतृत्व का यह सबसे निंदनीय कृत्य है।

    अफगानिस्तान की आधी आबादी को पीछे रखने के इस अस्वीकार्य रुख के परिणामस्वरूप, तालिबान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से और अलग हो जाएगा और अपनी इच्छा की वैधता से वंचित हो जाएगा। वाटसन ने अपने एक बयान में अफगानी महिलाओं व छात्राओं का समर्थन करने की बात कही है।

    संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी तालिबान के इस कदम पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि तालिबान ने विश्वविद्यालयों में महिलाओं और लड़कियों की पहुंच को निलंबित कर दिया है। शिक्षा से इनकार न केवल महिलाओं और लड़कियों के समान अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि इस फैसले का देश के भविष्य पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा।

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय प्रतिनिधि संजय वर्मा ने कहा कि भारत इस स्थिति को लेकर चिंतित है। अफगानिस्तान में महिलाओं की शिक्षा पर पाबंदी को मानवाधिकारों का हनन करार देते हुए उन्होंने कहा कि भारत हर स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। उन्होंने अफगानिस्तान (Afghanistan) में सुरक्षा सहित देश से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सक्रिय रूप से जुड़े होने की बात भी कही है। कतर सरकार ने भी तालिबान के इस फैसले पर निराशा जाहिर की है। कतर के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस फैसले से अफगानिस्तान के मानवाधिकारों, विकास और अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। एजेंसी

    Share:

    बिहार में शराबबंदी का हाल, नशेड़ी ने तेजप्रताप यादव की गाड़ी में मारी टक्कर

    Sun Dec 25 , 2022
    पटना। बिहार में शराब बंदी (Liquor ban in Bihar) का क्‍या हाल है यह हम सभी को देखने को मिल रहा है। जहरीली शराब (denatured alcohol) से हाल ही में कई लोगों की मौत हो गई । ऐसा ही उदाहरण गत दिवस देखने को मिला जहां बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved