– अभी इंदौर से जयपुर के बीच चलती है चार ट्रेनें, सबसे फास्ट ट्रेन लेती है 9.25 घंटे और सबसे स्लो ट्रेन लेती है 15.30 घंटे का समय
इंदौर। नए साल में इंदौर से जयपुर ( Indore to Jaipur) के बीच शुरू होने वाली प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन से इंदौर से जयपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकेगी। अभी इंदौर से जयपुर जाने के लिए चार ट्रेनें चलती हैं। इसमें सबसे फास्ट ट्रेन भी 9.25 घंटे का समय लेती है। जबकि सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन यह सफर 8.50 घंटे में ही पूरा करेगी। वहीं बाकी ट्रेनों की बात करें तो ये 10.35 घंटे से लेकर 15.30 घंटे में जयपुर पहुंचाती है। आइए जानते हैं इंदौर से जयपुर के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों की स्थिति।
इंदौर से जयपुर तक चलने वाली सबसे तेज़ ट्रेन –
12973 इंदौर-जयपुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन इंदौर से जयपुर (Indore to Jaipur) के बीच चलने वाली वर्तमान की सबसे तेज़ ट्रेन है। इस ट्रेन द्वारा जयपुर पहुंचने में 9.25 घंटे का समय लगता है। यह ट्रेन इंदौर से रात 10.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.45 बजे जयपुर पहुंचती है। यह ट्रेन सोमवार और शनिवार को चलती है।
इंदौर से जयपुर के लिए पहली ट्रेन –
12465 इंदौर जोधपुर सुपर स्पेशल ट्रेन इंदौर और जयपुर के बीच चलने वाली दिन की पहली ट्रेन है। यह ट्रेन जयपुर पहुंचने में 10.35 घंटे का समय लेती है। यह ट्रेन इंदौर से सुबह 6 बजे निकलती है और शाम 4.35 बजे जयपुर पहुंचती है। यह ट्रेन रोजाना संचालित होती है।
इंदौर से जयपुर तक चलने वाली सबसे सस्ती ट्रेन –
19337 इंदौर दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस इंदौर और जयपुर के बीच चलने वाली सबसे सस्ती ट्रेन है। यह ट्रेन जयपुर पहुंचने में 11.10 घंटे का समय लेती है। यह ट्रेन इंदौर इंदौर से शाम बजे निकलती है और अगले दिन सुबह 6.30 बजे जयपुर पहुंचती है। इस ट्रेन की टिकट की कीमत 200 रुपये है और यह सिर्फ रविवार को चलती है।
इंदौर से जयपुर के लिए सबसे ज्यादा समय लेने वाली ट्रेन –
59307 इंदौर अजमेर लिंक एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से जयपुर जाने के लिए सबसे ज्यादा समय लेने वाली ट्रेन है। यह ट्रेन इंदौर से शाम 6 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे जयपुर पहुंचती है। इस तरह यह ट्रेन जयपुर पहुंचने में 15.30 घंटे में जयपुर पहुंचाती है। यह ट्रेन भी रोजाना संचालित होती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved