img-fluid

23 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 23, 2022

1. कोरोना पर फिर जानकारी छुपा रहा चीन, WHO को नहीं बताई अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या

चीन में कोरोना संक्रमण (Coronavirus infection) बेकाबू हो चुका है। अस्पताल संक्रमित मरीजों से भरे हुए हैं और आए दिन नए मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। एक आंकड़े के मुताबिक, इस समय चीन में 54 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज (Corona patients) हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, जब से चीन ने अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को वापस लिया है, तब से उसकी ओर से अस्पताल में भर्ती नए मरीजों का कोई डेटा नहीं भेजा गया है। चीन के इस कदम ने एक बार फिर से स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों को डर है कि चीन कोरोना संक्रमण पर फिर से जानकारी छिपा सकता है। हालांकि, डब्लूएचओ ने कहा है कि डेटा न भेजे जाने का कारण यह हो सकता है कि इस समय अधिकारी बढ़ते मामलों को लेकर संघर्ष कर रहे हों।

 

2. कोविड कहर के बीच चीन की नयी घोषणा, अर्थव्यवस्था बचाने संक्रमितों को दिए काम पर वापस लौटने के निर्देश

चीन (China) में कोरोना संक्रमण (corona infection) से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं लेकिन चीनी कम्युनिस्ट प्रशासन यह मानने को तैयार नहीं है कि उसके देश में कोविड संक्रमितों और मौतों (deaths) की संख्या लगातार बढ़ रही है। उसका कहना है कि वह सिर्फ निमोनिया (pneumonia) व श्वसन विफलता (respiratory failure) पर ही कोविड की मौत को मानता है। उधर, श्मशान घाटों पर मृतकों की कतार बृहस्पतिवार को भी देखी गई। ब्लूमबर्ग अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी अधिकारियों ने देश की अर्थव्यवस्था को सुचारू करने के लिए कोरोना संक्रमितों को भी निर्देश दिया है कि वे जल्द काम पर लौटें। जबकि दवा कंपनियां भी दिन-रात ओवरटाइम काम करने को मजबूर हैं। चीन के बीजिंग, गुआंगझोऊ, शेनझेंग और शंघाई जैसे शहरों में हालात काफी खराब हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, चीन में महामारी के बढ़ते दबाव को देखते हुए लोगों को बताया जा रहा है कि यह मौसमी फ्लू जैसा है और नया ओमिक्रॉन स्वरूप बहुत खतरनाक नहीं है।

 

3. साउथ के दिग्गज अभिनेता Kaikala Satyanarayana का निधन, 87 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण (Veteran actor Kaikala Satyanarayana) का 23 दिसंबर की सुबह हैदराबाद में स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। 87 साल की उम्र में अभिनेता पिछले कुछ महीनों से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। सत्यनारायण के निधन की खबर आने के तुरंत बाद पूरी सिनेमा इंडस्ट्री गम में डूब गई है। कथित तौर पर, अभिनेता का अंतिम संस्कार कल 24 दिसंबर को महाप्रस्थानम में होगा। अभिनेता कैकला सत्यनारायण के निधन की जानकारी वामशी और शेखर ने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। वह लिखते हैं, ‘दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण गारू का निधन हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ कैकला सत्यनारायण ने आज सुबह हैदराबाद के फिल्म नगर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। अभिनेता ने साल 1960 में नागेश्वरम्मा से शादी की और वह दो बेटियों और दो बेटों के माता-पिता हैं। सत्यनारायण का निधन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है। फैंस और सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

 


 

4. भारत के लिए अगले 20-35 दिन काफी अहम, समझें कोरोना की चाल

चीन (China), जापान और लैटिन अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण (Covid 19) का विस्फोट हुआ है. चीनी कोरोना कहर के मद्देनजर भारत (Coronavirus in India) भी अलर्ट मोड में आ चुका है और संभावित खतरों को देखते हुए एहतियात बरतना शुरू कर चुका है. हालांकि, कोरोना को लेकर भारत के लिए अगले 20 से 35 दिन काफी अहम हैं. यह इसलिए क्योंकि पिछले काफी समय से ऐसा ट्रेंड देखा गया है कि कोरोना चीन, कोरिया, जापान, यूरोप, अमरीका, ब्राजील होते हुए साउथ एशिया आता है और इसमें 20 से 35 दिन का वक्त लगता है. यह ट्रेंड पिछली बार कोरोना की पहली और दूसरी लहर में देखा गया है. चीन में हालात बेकाबू होने के बाद यह वायरस दुनियाभर में कहर बरपाने के अपने सफर की शुरुआत कर चुका है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारत में कोरोना की मजबूत एंट्री में अभी विलंब है. इस पूरे सफर में कोरोना वायरस को 20 से 35 दिन का समय औसतन लग सकता है. ऐसे में जरूरी है कि अगले 20 दिनों में हम पूरी तरह से तैयारी कर लें, जिससे किसी भी तरह के खतरनाक स्थिति से बचा जा सके.

 

5. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ आएंगे 15 विपक्षी दल!

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्‍व में देशभर में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कांग्रेस अब अन्‍य राजनीतिक दलों को भी शामिल करना चाहती है. कांग्रेस समान विचारधारा वाली पार्टियों को इस यात्रा में अपने संग लाना चाहती है. इसी कवायद के तहत भारत जोड़ो यात्रा में विपक्ष के नेताओं को भी शामिल करने के लिए कांग्रेस ने विपक्षी पार्टियों को पत्र लिखा है. करीब 15 समान विचारधारा वाली विपक्षी पार्टियों को यह खत लिखा गया है. कल भारत जोड़ो यात्रा दिल्‍ली में पहुंचने वाली है. दरअसल, पार्टी चाहती है कि राजधानी दिल्‍ली में कल से प्रवेश कर रही भारत जोड़ो यात्रा को यहां और बड़ा रूप दिया जाए. इसमें न केवल पार्टी के नेता, कार्यकर्ता, समर्थक बल्कि अन्‍य दलों के नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाए. इसके लिए ही पार्टी की तरफ से 15 समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को पत्र लिखा गया है.

 

6. सिक्किम में बड़ा हादसा, सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरा, 16 जवान हुए शहीद

उत्तर सिक्किम के जेमा (Gema of North Sikkim) में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में सेना के 16 जवान शहीद हो गए. घटना में चार जवान घायल भी हुए हैं. सेना ने यह जानकारी दी. चत्तेन से सुबह रवाना होकर थांगू की ओर जा रहे तीन वाहनों के काफिले में शामिल एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया. यह दुर्घटना राज्य की राजधानी गंगटोक (Gangtok, the capital of the state) से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाचेन से लगभग 15 किलोमीटर दूर जेमा 3 में सुबह करीब 8 बजे हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, घायलों को उत्तरी बंगाल के एक सैन्य अस्पताल में हवाई मार्ग से ले जाया गया है. सेना के अनुसार, यह ट्रक एक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय गहरी खाई में गिर गया. सेना ने कहा, ‘उत्तर सिक्किम के जेमा में 23 दिसंबर को सेना के ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय सेना के 16 बहादुर जवानों की जान चली गई.’ इस हादसे में 3 जेसीओ और 13 सैनिक शहीद हुए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरी सिक्किम में सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों के निधन पर ‘गहरा दुख’ जताया है. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना; हादसे में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

 


 

7. आरोपों से घिरे आदित्य ठाकरे, शिंदे गुट का दावा- सुशांत की ‘मौत’ से पहले 44 बार रिया को किया था फोन

अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या (actor sushant singh suicide) मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विधायक बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) आरोपों से घिर गए हैं. एकनाथ शिंदे के गुट के सदस्य ने गुरुवार को पूछा कि सुशांत सिंह की मौत में आदित्य की क्या भूमिका है. उससे पहले एकनाथ गुट के सांसद राहुल शेवाले (MP Rahul Shewale) ने सुशांत की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे की भूमिका की जांच करने की भी मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि सुशांत सिंह की मौत के वक्त उसकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को ‘AU’ अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के शख्स ने 44 बार फोन किया. शेवाले ने बुधवार को संसद में सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या का मामला उठाया और पूछा कि इस केस में सीबीआई की जांच कहां तक पहुंची है. उनके इसी दावे को एकनाथ गुट के विधायक प्रताप सरनाइक ने भी समर्थन दिया. बीजेपी और शिंदे गुट ने गुरुवार को विधानभवन परिसर में बैनर लेकर प्रदर्शन किया. बैनर पर लिखा था, ‘AU कौन हैं?; इस दौरान सरनाइक ने सांसद शेवाले के आरोपों की जांच करने और AU का पता लगाने की मांग की.

 

8. लोकसभा की कार्यवाही हुई स्‍थगित, ओम बिरला बोले- 97% रही उत्‍पादकता

लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दी गई. स्‍पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने कहा कि सदन की उत्‍पादकता 97 प्रतिशत रही. सभी को पर्याप्‍त समय मिला और सभी ने अपनी बात रखी. सदन में सत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सबके सहयोग से सुचारू रूप से चले. मादक द्रव्यों के सेवन और ग्रांट आदि महत्वपूर्ण मुद्दों चर्चा हुई. सदस्‍यों को ध्‍यान रखना चाहिए कि संसद के अंदर महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हो. उन्‍होंने कहा कि संसद के अंदर जनता की अपेक्षाओं का ख्याल रखें और जनता के लिए सदन में सामूहिक संकल्प हो. संसद का शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर को समाप्‍त होना था, लेकिन उसे 6 दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दिया गया. लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने कहा कि नए भवन का पूरा निर्माण होगा तब हम वहां जाएंगे. जैसे ही नए संसद का काम पूरी होगा हम वहां जाएंगे. सत्र जो जल्दी समाप्त हुआ है वो बिजनेस एडवायजरी कमेटी की बैठक में सबकी सहमति से हुआ है.

 


 

9. कोरोना को लेकर केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) कोरोना को लेकर बहुत ज्यादा संजीदा दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों (health ministers) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाई लेवल की मीटिंग (high level meeting) की. इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम की तैयारियों को लेकर चर्चा की. मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (All states and union territories) को आने वाले त्योहारों और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन’ (Test-Track-Treat and Vaccination) पर ध्यान देने को कहा. इसके अलावा उन्होंने मास्क पहनने, हाथ साफ रखने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनाए रखने जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का निर्देश दिया है.

 

10. बिहार: ईंट भट्टे की चिमनी में बड़ा धमाका, 6 लोगों की मौत, कई घायल, 20 से ज्यादा लापता

बिहार के रक्सौल (Raxaul of Bihar) में ईंट भट्टे की चिमनी ब्लास्ट के बाद 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हैं. वहीं 20 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना स्थल पर अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी (rescue trouble) हो रही है. घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र (Ramgarhwa police station area) के नरिरगिर गांव के पास की है . भट्टे के नीचे कई और लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है. जिसके बाद और मजदूरों के मौत की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अभी भी 20 से ज्यादा लोग लापता हैं. घटना कुछ देर पहले की है.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज के लिए स्थानीय अस्पचाल भेजा है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है. स्थानीय लोगों दबे हुए लोगों को निकालने में पुलिस की सहायता कर रहे हैं. घटना के बाद मौके पर हाहाकार मचा हुआ है.

Share:

भारत सरकार की मंजूरी के बाद CoWIN एप पर शामिल हुई नेजल वैक्सीन

Fri Dec 23 , 2022
नई दिल्ली: चीन में कोरोना (Corona in China) के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच भारत सरकार ने बूस्टर डोज (booster dose) के तौर पर भारत बायोटेक की पहली नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. इस वैक्सीन को Cowin app पर शामिल कर लिया गया है. फिलहाल ये टीका केवल प्राइवेट अस्पतालों (private hospitals) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved