नई दिल्ली । देशभर के अस्पतालों में (In Hospitals Across the Country) कोरोना से जुड़ी (Linked to Corona) आपातकालीन तैयारियों का जायजा लेने के लिए (To Review Emergency Preparedness) 27 दिसंबर को (On December 27) मॉकड्रिल किया जाएगा (Will be Mockdrilled) । सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मॉकड्रिल के दौरान एक सरकारी अस्पताल का दौरा कर सकते हैं।
कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि देशभर में 220 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य हेल्थ केयर को समग्र स्वास्थ्य देखभाल में बदलने पर है।
पड़ोसी देश चीन में कोरोना के मामलों में अचानक इजाफा होने पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय वहां के हालातों पर नजर रखे हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उच्च अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर मीटिंग की है। आज स्वास्थ्य मंत्री भी सभी राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर्स के साथ मीटिंग करेंगे।
भारत सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को इजाजत दे दी है। यह वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर दी जा सकेगी। यह वैक्सीन पहले प्राइवेट अस्पतालों में लगानी शुरू की जाएगी। यह वैक्सीन आज से कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी शामिल की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved