• img-fluid

    बड़ी संख्या में गौशालाओं का निर्माण.. अफसोस फिर भी सड़क पर विचरण कर रहा गोवंश

  • December 23, 2022

    महिदपुर रोड (गोपाल उपाध्याय)। तत्कालीन कमलनाथ सरकार द्वारा प्रदेश में बड़ी संख्या में गौशालाओं के निर्माण की मुहिम के उपरांत क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में गौशालाओं के निर्माण की मुहिम जनपद पंचायत के माध्यम से प्रारंभ हुई थी। अनेक ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने व्यक्तिगत रूप से रुचि लेते हुए अपनी ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण प्रारंभ करवाया था लेकिन अफसोस कमलनाथ सरकार जाने के बाद सरकार की रूचि गौशालाओं के निर्माण के बारे में प्राथमिकता सूची में कुछ कम सी हो गई।



    क्षेत्र में ग्राम पंचायत पर्वतखेड़ा, बंजारी, गोगापुर (महिदपुर रोड), झुटावद आदि स्थानों पर गौशालाओं का निर्माण हुआ था। इन चार गौशालाओं में से तीन गौशालायें जिनमें बंजारी बलाईखेड़ा (ग्राम पंचायत पर्वतखेड़ा) तथा गोगापुर (ग्राम पंचायत गोगापुर महिदपुर रोड) की गौशालाऐं पूर्णतया अस्तित्व में आकर संचालित हो रही है, जबकि ग्राम झुटावद (ग्राम पंचायत झुटावद) की गौशाला का निर्माण अपूर्ण होकर ग्राम पंचायत को भुगतान प्राप्त होना शेष होने से निर्माण कार्य अनेक महिनों से बंद पड़ा हुआ है। क्षेत्र की तीन गौशालाओं में गोवंश का पालन, रखरखाव विधिवत रुप से संधारित होने के बावजूद बड़ी संख्या में गोवंश मुख्य सड़क मार्ग पर विचरण करता बैठा हुआ होकर सड़क मार्ग से गुजरने वाले मालवाही ट्रकों, यात्री बसों, ट्रेक्टर वालों, मोटर सायकिल चालकों के लिये परेशानी की वजह बन रहा है। मुख्य सड़क पर घूमते, बैठे गौवंश से अनेक सड़क हादसे भी हो चुके हैं। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों को लोगों को हो रही परेशानी से मुक्ति दिलाने की दिशा में प्रयास करना चाहिये।

    Share:

    विधायक की पहल पर करोड़ो की लागत से नई सड़कें मंजूर

    Fri Dec 23 , 2022
    6 सड़को के निर्माण कार्य की मांग विधायक ने सीएम से की थी सीहोर। राज्य सरकार ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन सड़क निर्माण कार्यो की स्वीकृति दी है इन सड़को का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि इन सभी 6 सड़को के निर्माण कार्य की मांग विधायक सुदेश राय ने मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved