img-fluid

Honey Singh ने पहली बार अपनी मानसिक सेहत पर की बात, बोले- मेरे दिमाग में दिक्कत है और…

December 23, 2022

मुंबई। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के नामचीन गायकों और रैपर्स में से एक हनी सिंह को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। लोगों को थिरकने पर मजबूर करने के लिए ‘यो यो हनी सिंह’ का नाम ही काफी है, लेकिन पिछले काफी समय से फैंस के यह पसंदीदा सिंगर कहीं गुम हो गए थे। कहां थे हनी सिंह? क्या हुआ था उन्हें…? सभी के मन में इस तरह के कई सवाल हैं, ऐसे में हाल ही में हनी सिंह ने अपने फैंस के मनों में उठते इन सवालों का जवाब दिया है। एक साक्षात्कार में हनी सिंह ने बताया है कि बाइपोलर डिसऑर्डर का पता चला था और उनमें मानसिक बीमारी के लक्षण थे।

इस साक्षात्कार में हनी ने कहा, ‘जब मैं बीमार पड़ा तो जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा था। मैंने शाहरुख खान के साथ स्लैम टूर किया था। मैंने स्टार प्लस के एक प्रोजेक्ट पर काम किया था, जिसका नाम मैंने चुना था। मैंने इस शो को पूरे एक साल के लिए डिजाइन किया था। जब शो शुरू हुआ था तो काफी काम था। मैं एक पंजाबी फिल्म भी कर रहा था। ढेर सारी बातें हो रही थीं। जब मैं रॉ स्टार के सेट पर मैं बाइपोलर डिसऑर्डर और साइकोटिक लक्षणों से जूझ रहा था और मुझे नहीं पता था कि मुझे इस तरह की कोई बीमारी है। तब मैंने कहा कुछ प्रॉब्लम है मेरे दिमाग में, कुछ हो गया है। मुझे इसे ठीक करना है।’


हनी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ मेरे परिवार ने मुझे बहुत कुछ कहा लेकिन मैंने उनसे कह दिया था मुझे कुछ नहीं करना, मुझे इसे ठीक करना है। मुझे पांच साल लग गए, मैं बेहतर हो गया। मैं ठीक होने के बाद म्यूजिक बनाने पर काम करना चाहता था। मैंने अपनी मां से कहा, मैं कुछ भी करने में असमर्थ हूं। उन्होंने मुझसे कहा, तुमने म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर शुरुआत की थी, बीट्स लिखना शुरू करो… मेरे गाने हिट हो गए, मैं वापसी कर रहा था, लेकिन मुझे कमबैक के दौरान असफलताओं का सामना करना पड़ रहा था।’ अपने कमबैक में मिली असफलता की बात को याद करते हुए हनी सिंह बोले,’ मैं मोटा था, लोगो ने कहा, यह वह लुक नहीं है। मेरा गाना हिट हो रहा था लेकिन लोग मुझे स्वीकार नहीं कर रहे थे।’

पंजाबी गायक और रैपर हनी सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह को ‘ब्राउन रंग’,’अचको मचको’, ‘ब्लू आइज’, ‘देसी कलाकर’ जैसे कई गानों के लिए जाना जाता है। हनी सिंह ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान बनाने के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपने नाम का सिक्का जमाया है। हनी सिंह ने ‘कॉकटेल’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘रेस 2’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘भूतनाथ रिटर्न्स’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘की एंड का’, ‘पागलपंती’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्मों में हिट गानों के लिए अपनी आवाज दी है। हाल ही में, उन्होंने फिल्म रंगीला के ‘याई रे’ का रीमिक्स रिलीज किया है। हनी सिंह अपने इस समय अपने गाने के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन किया। इस गाने में उनके साथ मॉडल यूलिया वंतूर दिखाई दे रही हैं।

Share:

कल से इंदौर सहित देश के सभी एयरपोट्र्स पर दो प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना जांच शुरू

Fri Dec 23 , 2022
इंदौर। दुनिया में आंतक फैला रहे कोरोना वायरस (Covid Virus) को लेकर भारत (India) में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। कल से  देश में आने वाली सभी अंतरराष्ट्र्रीय उड़ानों के 2 प्रतिशत यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। इंदौर में भी दुबई (Indore to Dubai) से आने वाली फ्लाइट के यात्रियों की जांच के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved